scorecardresearch

Pro Wrestling League: कुश्ती के शौकिनों के लिए खुशखबरी! IPL मॉडल पर 2026 में होगी प्रो रेसलिंग लीग की शानदार वापसी

प्रो रेसलिंग लीग की एक बार फिर शानदार वापसी होने जा रही है. 2019 के सफल आयोजन के बाद इस लीग का आयोजन जनवरी 2026 में दिल्ली में किया जाएगा. भारतीय कुश्ती महासंघ ने इसकी घोषणा की है. 

Pro Wrestling League Pro Wrestling League

कुश्ती के शौकिनों के लिए खुशखबरी है. भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) ने भारतीय खेल जगत के लिए एक बहुत बड़ा कदम उठाते हुए प्रो रेसलिंग लीग (PWL) की धमाकेदार वापसी की घोषणा की है. साल 2019 में अपने आखिरी सफल सीजन के बाद, अब यह प्रो रेसलिंग लीग 2026 के रूप में एक मजबूत सार्वजनिक-निजी भागीदारी (Public-Private Partnership) मॉडल के साथ लौटेगी. इसकी शुरुआत जनवरी 2026 में होगी. शनिवार को नई दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में लीग की आधिकारिक घोषणा की गई. इस मौके पर WFI के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे, जिन्होंने भारतीय कुश्ती के इस नए अध्याय का उद्घाटन किया.

भारतीय पहलवानों को विश्व स्तर पर मिलेगी पहचान 
इस लीग का मुख्य लक्ष्य भारतीय पहलवानों को विश्व स्तर का मंच देना और देश के लिए ओलंपिक पदक जीतने के सपनों को पूरा करना है. साथ ही, इसका खास ध्यान भारतीय कुश्ती की 'मातृ शक्ति' (महिला पहलवानों) को आगे बढ़ाने पर भी होगा.

कुश्ती हमारी विरासत 
बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि कुश्ती भारत में केवल एक खेल नहीं, बल्कि हमारी जड़ों और संस्कृति से जुड़ी विरासत है. प्रो रेसलिंग लीग की वापसी, हमारे पारंपरिक खेल को एक वैश्विक और पेशेवर स्तर पर ले जाएगी.

IPL की सफलता को दोहराने का लक्ष्य 
WFI के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि IPL ने दिखाया कि कैसे एक सही लीग से घरेलू प्रतिभाओं को निखारा जा सकता है. PWL 2026 उसी सफलता को दोहराने के लिए प्रतिबद्ध है. यह लीग ओलंपिक, एशियाई खेलों जैसे बड़े इवेंट्स के लिए हमारे मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को तैयार करेगी.

महिलाओं पर विशेष ध्यान 
लीग का एक बड़ा उद्देश्य लैंगिक समानता को बढ़ावा देना है. हाल ही में हुए 2024 पेरिस ओलंपिक में भारतीय महिला पहलवानों ने ऐतिहासिक प्रदर्शन किया है और यह लीग महिला चैंपियनों की एक नई पीढ़ी तैयार करने के लिए समान अवसर और निवेश सुनिश्चित करेगी. भारतीय पहलवानों को रूस, कजाकिस्तान और अन्य बड़े कुश्ती शक्ति वाले देशों के अंतरराष्ट्रीय सितारों के साथ प्रतिस्पर्धा करने का मौका मिलेगा, जिससे खेल का स्तर और ऊंचा होगा.

पहलवानों को मजबूत अनुबंध और दिए जाएंगे वित्तीय प्रोत्साहन 
लीग के प्रमोटर दयान फारूकी के मुताबिक, यह एक फ्रेंचाइजी-आधारित इकोसिस्टम होगा, जो IPL की तरह टीमों को खरीदने के लिए निवेशकों को आकर्षित करेगा. CEO अखिल गुप्ता ने बताया कि पहलवानों को मजबूत अनुबंध और वित्तीय प्रोत्साहन दिए जाएंगे, ताकि वे चिंता मुक्त होकर सिर्फ देश के लिए मेडल जीतने पर ध्यान दे सकें.

भारतीय कुश्ती के लिए एक नई शुरुआत 
PWL 2026 के पहले सीजन के लिए विस्तृत शेड्यूल, फ्रेंचाइजी की जानकारी और भाग लेने वाले अंतरराष्ट्रीय सितारों के नामों का खुलासा आने वाले महीनों में किया जाएगा. आज की घोषणा भारतीय कुश्ती के लिए एक नई शुरुआत है, जो उसकी ताकत और हौसले को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का वादा करती है.