scorecardresearch

रामकुमार रामनाथन ने Manama में 12 साल बाद जीता पहला एकल चैलेंजर खिताब

भारतीय टेनिस खिलाड़ी रामकुमार रामनाथन ने 12 साल बाद अपना पहला maiden challenger level का एकल खिताब जीता. उन्होंने ATP80 मनामा इवेंट के शिखर संघर्ष में एवगेनी कार्लोवस्की को हराया.

RamKumar Ramanathan RamKumar Ramanathan
हाइलाइट्स
  • शीर्ष 200 में होगी वापसी

  • पहले ही सेट पर बनाई पकड़

भारतीय टेनिस खिलाड़ी रामकुमार रामनाथन ने 12 साल बाद अपना पहला maiden challenger level का एकल खिताब जीता. उन्होंने ATP80 मनामा इवेंट के शिखर संघर्ष में एवगेनी कार्लोवस्की को हराया.

रामकुमार इससे पहले अपने करियर में छह चैलेंजर फाइनल हार चुके हैं. रामकुमार को युगल में अपने ही देश के साथी अर्जुन खाडे के साथ सेमीफाइनल में शिकस्त का सामना करना पड़ा था. 27 वर्षीय रामकुमार ने अपने रूसी प्रतिद्वंद्वी को 68 मिनट में 6-1, 6-4 से हराया. 

पहले ही सेट पर बनाई पकड़
रामकुमार ने छठी वरीयता प्राप्त की और अब वो दुनिया में 222 वें स्थान पर हैं. रामकुमार ने पहले सेट को तभी सील कर लिया था जब रूस की बैकहैंड रिटर्न वापसी में बेसलाइन के ऊपर से निकली. इसके बाद रामकुमार ने कार्लोवस्की के खिलाफ एक ब्रेकप्वाइंट बचा लिया. कार्लोवस्की दुनिया में 302वें स्थान पर हैं. यह एकमात्र मौका था जब उन्हें प्रतियोगिता में ब्रेक प्वाइंट का सामना करना पड़ा. उन्होंने बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया और उनका नेट गेम बहुत ही शार्प था.

शीर्ष 200 में होगी वापसी
अर्जित किए गए 80 रैंकिंग अंक रामकुमार को शीर्ष 200 में वापस लाने में मदद करेंगे. इसके साथ ही वो एटीपी (ATP) एकल रैंकिंग चार्ट पर सर्वोच्च रैंकिंग वाला भारतीय बन जाएंगे. चार्ट अपडेट होने के बाद संभावना है कि वो 186वें स्थान पर आ जाएं,जिसके बाद वह प्रजनेश गुणेश्वरन (215) और आउट-ऑफ-एक्शन सुमित नागल (219) को पीछे छोड़ देंगे.