scorecardresearch

IPL 2024: Kohli-Jacks के दम पर जिन्दा हैं RCB की प्लेऑफ की उम्मीदें, GT के खिलाफ टूटे ये खास रिकॉर्ड

विल जैक्स ने आईपीएल में पहला शतक ठोकते हुए 41 गेंद पर नाबाद 100 रन बनाए. कोहली ने भी 44 गेंद पर 72 रन की नाबाद पारी खेली.

Ahmedabad: Royal Challengers Bengaluru's Will Jacks (Photo/PTI) Ahmedabad: Royal Challengers Bengaluru's Will Jacks (Photo/PTI)
हाइलाइट्स
  • जैक्स ने जड़ा अपने टी20 करियर का चौथा शतक

  • कोहली ने सातवीं बार पार किया एक आईपीएल सीजन में 500 का आंकड़ा

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने विल जैक्स (Will Jacks) के तूफानी शतक और विराट कोहली (Virat Kohli) के अर्धशतक की बदौलत रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के एकतरफा मुकाबले में गुजरात टाइटन्स (GT) को नौ विकेट से मात दी. गुजरात ने आरसीबी के सामने 20 ओवर में 201 रन का लक्ष्य रखा. इसे आरसीबी ने 16 ओवर में ही हासिल कर लिया. 
कोहली 44 गेंद पर 70 रन बनाकर बेंगलुरु को जीत की ओर ले जा ही रहे थे कि तभी गुजरात के गेंदबाज विल जैक्स नाम के तूफान की चपेट में आ गए.  आरसीबी की पारी के 10वें ओवर तक जैक्स ने 16 गेंद पर सिर्फ 16 रन ही बनाए थे, लेकिन 11वें ओवर से उनके तेवर ही बदल गए. अगली 25 गेंद पर जैक्स ने 84 रन बटोरे और आरसीबी को 24 गेंद रहते हुए लक्ष्य तक पहुंचा दिया. 

शाहरुख-साईं की पारियों से गुजरात बना सका था 200
गुजरात ने टॉस हारकर बल्लेबाजी की. सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (19 गेंद, 16 रन) और ऋद्धिमान साहा (चार गेंद, पांच रन) टीम को अच्छी शुरुरआत नहीं दिला सके. हालांकि तीसरे और चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए साई सुदर्शन और शाहरुख खान ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. 
तमिलनाडु से आने वाले दोनों बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिए 86 रन जोड़े.
शाहरुख 30 गेंद पर तीन चौकों और पांच छक्कों के साथ 58 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन आखिरी गेंद तक क्रीज पर डटे रहे. उन्हें डेविड मिलर का साथ भी मिला और दोनों ने मिलकर गुजरात को 20 ओवर में 200 रन तक पहुंचाया. सुदर्शन ने 49 गेंद पर 84 रन बनाए, जबकि मिलर ने 19 गेंद पर 26 रन का योगदान दिया. 

अब भी प्लेऑफ की दौड़ में है आरसीबी
इस जीत के साथ आरसीबी के 10 मैचों में छह अंक हो गए हैं. आरसीबी को लीग स्टेज में चार मैच और खेलने हैं. अगर बेंगलुरु की फ्रेंचाइजी अपने सभी मैच जीत लेती है तो उसके कुल 14 अंक हो जाएंगे और उसके पास प्लेऑफ में पहुंचने का मौका होगा. आरसीबी का अगला मुकाबला भी गुजरात टाइटन्स से ही होगा. 

सम्बंधित ख़बरें

टूटे ये रिकॉर्ड 
विल जैक्स ने आईपीएल में अपना पहला और टी20 क्रिकेट में चौथा शतक ठोककर आरसीबी में अपने आगमन का ऐलान कर दिया. इसके अलावा कोहली ने भी सातवीं बार एक आईपीएल सीजन में 500 रन पूरे किए. विल जैक्स की धुआंधार बल्लेबाजी के दम पर आरसीबी ने कई और रिकॉर्ड भी तोड़े. उनमें से कुछ यहां हैं. 

गुजरात टाइटन्स के खिलाफ सबसे बड़ी पार्टनरशिप
166* विराट कोहली - विल जैक्स, अहमदाबाद 2024
130 संजू सैमसन - रियान पराग, जयपुर 2024
115 विराट कोहली - फाफ डु प्लेसिस, वानखेड़े 2022
113 ऋषभ पंत - अक्षर पटेल, दिल्ली 2024

सबसे तेज आईपीएल शतक
30 गेंद- क्रिस गेल बनाम पीडब्ल्यूआई, बेंगलुरु 2013
37 गेंद- यूसुफ पठान बनाम एमआई, मुंबई 2010
38 गेंद- डेविड मिलर बनाम आरसीबी, मोहाली 2013
39 गेंद- ट्राविस हेड बनाम आरसीबी, बेंगलुरु 2024
41 गेंद- विल जैक्स बनाम जीटी अहमदाबाद 2024

आरसीबी के सबसे बड़े सफल रनचेज 
204- बनाम पीके, बेंगलुरु 2010
201 बनाम जीटी, अहमदाबाद 2024
192 बनाम आरपीएस, बेंगलुरु 2016
187 बनाम एसआरएच, हैदराबाद 2023

200+ स्कोर का पीछा करते हुए सर्वाधिक गेंदें शेष रहते जीतना (आईपीएल)
24 गेंद- आरसीबी बनाम जीटी, अहमदाबाद 2024
21 गेंद- एमआई बनाम आरसीबी, वानखेड़े 2023
15 गेंद- डीसी बनाम जीएल, दिल्ली 2017
12 गेंद- एमआई बनाम एसआरएच, वानखेड़े 2023 

जैक्स ने 50 रन से 100 रन तक पहुंचने के लिए सिर्फ 10 गेंद का समय लिया. यह आईपीएल में 50-100 तक का सबसे तेज सफर है. इससे पहले क्रिस गेल ने अपनी 175 रन की नाबाद पारी में 50-100 तक पहुंचने के लिए 13 गेंदें ली थीं.