scorecardresearch

Cbse North Zone 2 Archery Championship: सीबीएसई नॉर्थ जोन-2 तीरंदाजी चैंपियनशिप का आगाज, नेशनल चैंपियनशिप के लिए खिलाड़ी दिखाएंगे दम

हरियाणा के सोनीपत में सीबीएसई नॉर्थ जोन-2 तीरंदाजी चैंपियनशिप की शुरुआत हो गई है. इसमें 2 हजार खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. इस ट्रायल के बाद पंजाब के संगरूर में नेशनल गेम्स के लिए खिलाड़ियों का सलेक्शन होगा.

Cbse North Zone 2 Archery Championship Cbse North Zone 2 Archery Championship

सोनीपत के पूर्ण मूर्ति ग्लोबल स्कूल, कामी रोड में सीबीएसई नार्थ जोन-2 तीरंदाजी चैंपियनशिप का शुभारंभ हो गया है. पांच दिवसीय चैंपियनशिप में मेजबान हरियाणा के साथ-साथ पंजाब, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, लद्दाख व जम्मू कश्मीर से करीब दो हजार खिलाड़ी अपने तीरंदाजी कौशल का प्रदर्शन करेंगे और इस ट्रायल में को जीतने वाले खिलाड़ी नेशनल चैंपियनशिप में अपनी प्रतिभा का दमखम दिखाएंगे. सीबीएसई नार्थ जोन-2 तीरंदाजी चैंपियनशिप के ट्रायल में दो हजारा खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. 

तीरंदाजी चैंपियनशिप के लिए ट्रायल शुरू-
केंद्र और हरियाणा सरकार अब स्कूली स्तर से ही खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखार रही है और अलग-अलग खेलों के लिए स्कॉलरशिप भी दे रही है. सोनीपत के पूर्ण मूर्ति ग्लोबल स्कूल में अब नेशनल चैंपियनशिप तीरंदाज़ी के लिए सीबीएसई नॉर्थ जोन 2 का ट्रायल शुरू हो चुका है. जिसमें नॉर्थ इंडिया के करीब 2 हजार तीरंदाज भाग ले रहे हैं और इनका सीधा सलेक्शन नेशनल चैंपियनशिप के लिए होगा. इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए नेशनल लेवल के खिलाड़ी भी पहुंच रहे है. 

रोजाना 5-7 घंटे प्रैक्टिस करते हैं खिलाड़ी-
नेशनल खेल चुके निश्चल नांदल ने कहा कि सरकार खेलों के प्रति अब अच्छे कदम उठा रही हैं. इस प्रतियोगिता से हम सीधा सलेक्शन नेशनल चैंपियनशिप तीरंदाजी में कराएंगे. इस ट्रायल में भी अच्छा कंपटीशन देखने को मिला रहा है. मेरी सभी खिलाड़ियों से अपील है कि वो मेहनत करें और देश का नाम रोशन करें. तीरंदाजी के खिलाड़ी को अपनी शुरुआत के लिए 5 से 7 लख रुपए खर्च करने पड़ते हैं. प्रतिदिन 5 से 7 घंटे खिलाड़ी को मेहनत करनी पड़ती है.

हरियाणा के बच्चों में काफी रुझान है. लगातार इस गेम में खिलाड़ी प्रगति कर रहे हैं. जहां पर यह ट्रायल हो रहा है. हमें हर प्रकार की सुविधा मिल रही है और व्यवस्था भी अच्छी की गई है.

हर तरह की सुविधाएं मौजूद-
सोनीपत पहुंची कोच नीलम ने बताया कि संगरूर में होने वाली नेशनल चैंपियनशिप के लिए ट्रायल हो रहे है और इसमें करीब 2 हजार खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. इस खेल में मेहनत बहुत लगती है और अगर खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करें तो देश का नाम रोशन कर सकते हैं. इस ट्रायल में एकल और डबल मिक्स और टीम के सलेक्शन होंगे और वहीं, खिलाड़ी नेशनल चैंपियनशिप में भाग लेंगे. यहां सभी सुविधाएं खिलाड़ियों को दी जा रही है.

(पवन कुमार की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: