
मशहूर बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने अपने पति पारुपल्ली कश्यप से अलग होने का फैसला किया है. बैडमिंटन खिलाड़ी ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी. साइना के पति पारुपल्ली कश्यप भी बैडमिंटन खिलाड़ी हैं. दोनों ने पुलेला गोपीचंद एकेडमी में साथ में ट्रेनिंग ली थी. यहीं से दोनों की दोस्ती की शुरुआत हुई थी और आगे चलकर प्यार में बदल गई. फिर दोनों ने शादी कर ली. अब दोनों ने अलग होने का फैसला किया.
मशहूर खिलाड़ी साइना नेहवाल और पारुपल्ली कश्यप ने एक बार कपिल शर्मा शो में हिस्सा लिया था. जिसमें उन्होंने अपनी जिंदगी के तमाम पहलुओं पर बात की थी. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस दौरान कपल ने बताया था कि किस बात को लेकर उनके बीच तकरार होती है. इसके साथ ही साइना नेहवाल को कौन सी फिल्में पसंद है.
किस बात पर होती थी तकरार?
कपिल शर्मा शो में पारुपल्ली कश्यप ने बताया था कि साइना नेहवाल बॉलीवुड फिल्मों की दीवानी हैं. वो कोई भी फिल्म देखना नहीं भूलती हैं. उन्होंने बताया था कि बॉलीवुड फिल्में पति-पत्नी के बीच झगड़ों की वजह बनती हैं. कश्यप ने बताया था कि जब भी कोई बॉलीवुड की नई फिल्म रिलीज होती है तो इसकी वजह से घर में दोनो के बीच झगड़ा होता है. हालांकि इन झगड़ों का कोई मतलब नहीं होता है, ये बेतुके होते हैं.
जब कपिल शर्मा ने पूछा था कि उनके बीच किस तरह के झगड़े होते हैं. इसपर कश्यप ने मजाकिया अंदाज में साइना पर तंज कसा था और कहा था कि वह लड़ने के लिए 1000 बेतुके कारणों पर एक बेस्टसेलिंग किताब लिख सकती हैं.
साइन नेहवाल को कौन सी फिल्म पसंद?
कश्यप ने उस शो में बताया था कि साइना नेहवाल को बॉलीवुड की कोई भी नई फिल्म रिलीज होते ही देखना नहीं भूलतीं. वो हमेशा फिल्म देखने के लिए तैयार रहती हैं. उन्होंने बताया था कि हफ्ते-दर-हफ्ते थिएटर में जाकर और रोजाना टीवी पर फिल्में देखकर बोल हो जाता हूं. कश्यप ने बताया कि दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे साइना नेहवाल की हमेशा से पसंदीदा फिल्म है और वह शाहरुख खान को हजार बार सेनोरिटा कहते हुए देखने से नहीं थकतीं. बैडमिंटन प्लेयर साइना नेहवाल की पसंदीदा एक्ट्रेस काजोल और आलिया भट्ट हैं.
ये भी पढ़ें: