

भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच लॉर्ड्स में हो रहा है. पांच मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर है. जीतने वाली टीम सीरीज में 2-1 से आगे हो जाएगी. पिछले कुछ सालों में लार्ड्स में भारत का रिकॉर्ड अच्छा रहा है. इस मैदान पर टीम इंडिया ने आखिरी बार टेस्ट मैच कब जीता था? आइए इस बारे में जानते हैं.
लार्ड्स में आखिरी जीत
लार्ड्स में भारतीय टीम ने आखिरी जीत विराट कोहली की कप्तानी में पाई थी. 2021 में टीम इंडिया पांच मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर आई थी. सीरीज का पहला मैच ड्रॉ रहा था. दूसरा टेस्ट मैच लार्ड्स में हुआ था. इस मैच में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया था. केएल राहुल ने इस मैच में शतक भी लगाया था. बॉलिंग में मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को टिकने नहीं दिया.
पहले बैटिंग
इंग्लैंड के कप्तान जो रुट ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया. लॉर्ड्स में टीम इंडिया पहले बैटिंग करने के लिए उतरी. केएल राहुल और रोहित शर्मा ने भारत को अच्छी ओपनिंग दी. पहले विकेट के लिए 126 रनों की पार्टनरशिप हुई. रोहित शर्मा 83 रन बनाकर आउट हुए. चेतेश्वर पुजारा सिर्फ 9 रन बनाकर आउट हो गए. चौथे विकेट के लिए पुजारा और कोहली के बीच 111 रन की पार्टनरशिप हुई. विराट कोहली 42 रन बनाकर आउट हुए.
विराट कोहली के बाद केएल राहुल और अंजिक्या रहाणे जल्दी आउट हो गए. केएल राहुल ने इस पारी में भारत की ओर से सबसे ज्यादा 129 रन बनाए. ऋषभ पंत और रविन्द्र जडेजा के बीच अच्छा पार्टनरशिप हुई. पहली पारी में टीम इंडिया 364 रनों पर आउट हो गई. इंग्लैंड ने पहली पारी में अच्छी बैटिंग की. इंग्लैंड के शुरुआत विकेट जल्दी गिर गए थे लेकिन कप्तान जो रुट ने टीम को संभाल लिया. जो रुट ने 180 रन बनाए.
जो रुट के अलावा इस पारी में इंग्लैंड टीम की ओर से बेयरेस्टो ने भी फिफ्टी जड़ी. इंग्लैंड ने पहली पारी में 391 रन बनाए. इंग्लैंड को 27 रन की लीड मिल गई. पहली पारी में भारत की ओर से मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए. इशांत शर्मा को 3 विकेट और मोहम्मद शमी को 2 विकेट मिले. पहली पारी में जसप्रीत बुमराह और रविन्द्र जडेजा को एक भी विकेट नहीं मिला.
बल्ले से शमी-बुमराह
दूसरी पारी में टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही. पहली पारी में शतक लगाने वाले केएल राहुल 5 रन बनाकर आउट हो गए. भारत ने 27 रन बनाकर दो विकेट खो दिए. चेतेश्वर पुजारा और अंजिक्या रहाणे के बीच 100 रनों की साझेदारी हुई. पुजारा 45 रन बनाकर आउट हुए. मैच के चौथे दिन टीम इंडिया इंग्लैंड से काफी पीछे लग रही थी.
मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह के बीच 89 रनों की पार्टनरशिप हुई. मोहम्मद शमी ने 56 रन बनाए. अपनी इस पारी में शमी ने 6 चौके और 1 छक्का लगाया. वहीं जसप्रीत बुमराह ने 34 रन बनाए. भारत ने 298 रनों पर पारी घोषित कर दी. इंग्लैंड को भारतीय टीम ने जीत के लिए 272 रन का टारगेट दिया. भारतीय टीम को जीत के लिए 10 विकेट लेने थे.
भारत की जीत
चौथी पारी में भारतीय बॉलर्स इंग्लैंड के लिए कहर बनकर उतरे. इंग्लैंड के दोनों ओपनर्स बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. इंग्लैंड की पूरी टीम सिर्फ 120 रन पर ऑल आउट हो गई. इंग्लैंड की ओर से कप्तान जो रुट ने सबसे ज्यादा 33 रन बनाए. इस पारी में टीम इंडिया की ओर से मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए. इसके अलावा जसप्रीत बुमराह ने 3, इशांत शर्मा को 2 और मोहम्मद शमी को एक विकेट मिला.
भारतीय टीम ने लार्ड्स में टेस्ट मैच 151 रनों से जीत लिया. भारत की ओर से शतक लगाने वाले केएल राहुल प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे थे. टीम इंडिया के पास एक बार फिर लार्ड्स में फतह करने का मौका है. इस भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल है. इस भारतीय टीम में विराट कोहली, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, अंजिक्या रहाणे, इशांत शर्मा और मोहम्मद शमी जैसे खिलाड़ी नहीं है. इसके बावजूद टीम इंडिया के लार्ड्स में इतिहास रचने का मौका है.