 Sachin Tendulkar
 Sachin Tendulkar  Sachin Tendulkar
 Sachin Tendulkar क्रिकेट की दुनिया के भगवान मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का कल जन्मदिन है. वह अपना 48वां जन्मदिन मनाने जा रहे हैं. पूरी दुनिया में अपने बैटिंग कौशल से मशहूर सचिन तेंदुलकर को युहीं भगवान का दर्जा नहीं दिया गया. इसके लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की. 16 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण कर सचिन ने फिर पीछे मुड़ कर कभी नहीं देखा. भारत की तरफ से सबसे कम उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने का रिकॉर्ड अभी भी सचिन के ही नाम है. चाहे टेस्ट क्रिकेट हो या वन डे सचिन ने रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया और रिकॉर्ड की झड़ी लगा दी. आज हम आपको महान बैट्समैन सचिन तेंदुलकर के बारे में दस फैक्ट्स बताने जा रहे हैं जिसको पढ़कर आप हैरान हो जाएंगे.
1.सचिन तेंदुलकर का नाम 'सचिन' उनके पिता रमेश तेंदुलकर ने रखा. सचिन के पिता मशहूर संगीतकार सचिन देव बर्मन के फैन थे और उन्हीं के नाम पर सचिन का नाम पड़ा.
2. सचिन ने बैट्समैन बनकर क्रिकेट की दुनिया पर राज किया लेकिन पहले वह फ़ास्ट बॉलर बनना चाहते थे. MRF फाउंडेशन के डेनिस लिली ने सचिन को सिर्फ बैटिंग पर फोकस करने को कहा और फिर सचिन ने वह कर दिखाया जो किसी को शायद उम्मीद नहीं थी.
3. सचिन के नाम रिकॉर्ड की लिस्ट है. वह क्रिकेट इतिहास में पहले ऐसे बैट्समैन हैं जिसने पहली बार वनडे में 200 रन बनाया हो. लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि अपने पहले वनडे मैच में वह ज़ीरो पर आउट हो गए थे. वह मैच पाकिस्तान से था. वकार यूनुस ने सचिन का विकेट लिया था.
4. सचिन तेंदुलकर जिस बैट से खेलते थे वह काफी भारी, लगभग 1.5 किलोग्राम का होता था. कहा जाता है कि सचिन के अलावा इतने भारी बैट से सिर्फ साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी लांस क्लूजनर खेलते थे.
5. सचिन जब मैच की प्रैक्टिस करते थे तो उनके कोच आचरेकर सर विकेट पर एक सिक्का रख देते थे. इसके पीछे की कहानी यह है कि जो बॉलर सचिन को आउट कर देता उसे वह सिक्का दे दिया जाता था. लेकिन सचिन को 13 बार कोई बॉलर आउट नहीं कर सका और वह सिक्का सचिन के पास है. अब भी सचिन ने उस 13 सिक्के को संभाल कर रखा है, जिसे वह किसी मैडल से कम नहीं मानते.
6. सचिन को आप राइट हैंड मानते होंगे लेकिन वह सिर्फ बैटिंग और बोलिंग राइट हैंड से करते हैं, खाते और लिखते लेफ्ट हैंड से हैं.
7. सचिन के पास अब महंगी गाड़ियों का कलेक्शन है. लेकिन उनकी पहली कार मारुति 800 थी और इस कार से सचिन इमोशनल जुड़े हुए थे. बात दें कि सचिन को फार्मूला वन लेजेंड माइकल शुमाकर ने तोहफे में फरारी कार दी थी.
8. भारत की तरफ से सचिन ने एक मात्र T20 1 दिसंबर 2006 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था. हालांकि, वो IPL में मुंबई की तरफ से कई सालों तक खेलते रहे.
9. सचिन तेंदुलकर की फैन फॉलोविंग पूरी दुनिया में है. महान फुटबॉलर डिएगो माराडोना, टेनिस खिलाड़ी पीट सम्प्रास, हैरी पॉटर के नाम से मशहूर अभिनेता डेनियल रेडक्लिफ जैसे बड़े नाम सचिन के फैन की लिस्ट में हैं.
10. सचिन 24 साल तक क्रिकेट खेलते रहे और अपने इस लंबे करियर में रिकॉर्डों की लाइन लग दी. उन्होंने न सिर्फ क्रिकेट की दुनिया में रिकॉर्ड बनाए बल्कि पुरस्कार और सम्मान हासिल करने में भी रिकॉर्ड कायम किया. सचिन भारत के पहले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी या व्यक्ति हैं जिसे भारत सरकार का सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न मिल चुका है.