scorecardresearch

Virat Kohli's Team Wins Boat Race: क्रिकेट ही नहीं, इस खेल में भी कोहली का कमाल... विराट की टीम ने जीता E1 Racing Event, जानिए इसके बारे में

विराट कोहली की टीम द ब्लू राइजिंग ने ई1 वर्ल्ड चैंपियनशिप का मोनाको इवेंट जीत लिया है. यह ब्लू राइजिंग टीम की पहली जीत है.

E1 World Championship London (File Photo) E1 World Championship London (File Photo)

विराट कोहली के लिए पिछला एक साल शानदार रहा है. टी20 वर्ल्ड कप 2024 और चैंपियन्स ट्रॉफी 2025 जीतने के बाद उन्होंने 18 साल का इंतजार खत्म कर आखिरकार आईपीएल ट्रॉफी पर भी अपने हाथ जमाए. अब एक नए आयोजन और एक नए खेल में उनकी टीम ने बाज़ी मारी है. कोहली की टीम ब्लू राइजिंग ने बोट रेसिंग आयोजन 'ई1 सीरीज' (E1 Series) के मोनाको इवेंट में जीत हासिल की है. 

कोहली की टीम ने लेब्रोन जेम्स, टॉम ब्रैडी, मार्क एंथनी, डिडिएर ड्रोग्बा, राफेल नडाल और मार्सेल क्लेयर जैसे सितारों की सुपरस्टार टीमों को हराकर अपनी पहली जीत हासिल की है. कई बड़े नाम मोनाको रेस में अपनी टीमों का समर्थन करने के लिए मौजूद थे. दुनिया की पहली ऑल-इलेक्ट्रिक रेसबोट सीरीज़ यूआईएम ई1 वर्ल्ड चैंपियनशिप में जहां टीम ब्लू राइजिंग ने पहला स्थान हासिल किया, वहीं टीम ब्रैडी दूसरे स्थान पर और क्लेयर ग्रुप की टीम ब्राज़ील तीसरे स्थान पर रही. 

ब्लू राइजिंग की जीत ने बदले समीकरण
इस नतीजे का मतलब है कि गत विजेता टीम ब्रैडी, टीम राफा को पछाड़कर चैंपियनशिप तालिका में शीर्ष पर वापस आ गई है और अपने 'चैंपियंस ऑफ द वॉटर' के ताज को बचाने की कोशिश में है. टीम राफा के 134 अंकों से उनका अंतर केवल एक अंक है. ब्लू राइजिंग 114 अंकों के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गई है, जिससे चैंपियनशिप में कड़ी टक्कर की उम्मीद है. ई1 के फाउंडर और सीईओ ने कहा, "विराट (कोहली), आदि (आदित्य के मिश्रा), जॉन, सारा और पूरी टीम को उनकी पहली ई1 जीत हासिल करने के लिए बधाई."  

सम्बंधित ख़बरें

उन्होंने कहा, "मोनाको में हुई रेसिंग ई1 की अब तक की सबसे शानदार रेसिंग में से एक रही है. इस रेस में देश की गौरवशाली मोटरस्पोर्ट विरासत झलकती है, जिसमें हर मोड़ पर नाटकीयता और जोखिम भरा माहौल रहा. अपने टीम मालिकों और यॉट क्लब डी मोनाको के साथ मिलकर, हम देश में एक विरासत का निर्माण कर रहे हैं, पानी पर रेसिंग को नई परिभाषा दे रहे हैं और खेल जगत में एक नई मिसाल कायम कर रहे हैं."

कोहली ने 2023 में खरीदी थी टीम
विराट कोहली ने ई1 रेसबोट चैंपियनशिप में "द ब्लू राइजिंग" नाम की टीम अक्टूबर 2023 में खरीदी थी. इसकी आधिकारिक घोषणा उन्होंने तीन अक्टूबर 2023 को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर की थी. इस टीम में उनकी पार्टनरशिप आदित्य (आदी) के मिश्रा के साथ है, जो उनके सह-मालिक हैं. यह चैंपियनशिप एक इलेक्ट्रिक रेसबोट प्रतियोगिता है, जिसका पहला सीजन 2024 में जेद्दाह, सऊदी अरब में हुआ था. 

इस प्रतियोगिता का उद्देश्य समुद्र संरक्षण और पर्यावरण जागरूकता को बढ़ावा देना है. इसके अलावा, इस चैंपियनशिप में राफेल नडाल और टॉम ब्रैडी जैसे अन्य दिग्गजों की भी टीमें हैं.