scorecardresearch

IND Vs ENG Old Trafford Test: जब आखिरी बार इंडिया ने मैनचेस्टर में खेला था टेस्ट मैच, तो क्या हुआ था? ये बड़े खिलाड़ी थे भारतीय टीम का हिस्सा

भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच मैनचेस्ट के ओल्ड ट्रैफर्ड में होना है. 23 जुलाई को टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच रोमांचक टेस्ट मैच शुरू हो जाएगा. ओल्ड ट्रैफर्ड में भारत का रिकॉर्ड अच्छा नहीं है. इस मैदान पर भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच 2014 में हुआ था.

IND vs ENG Old Trafford Test (Photo Credit: Getty) IND vs ENG Old Trafford Test (Photo Credit: Getty)
हाइलाइट्स
  • मैनचेस्टर में होगा भारत-इंग्लैंड का चौथा टेस्ट मैच

  • इस मैदान पर भारत का रिकॉर्ड बेहद खराब

  • ओल्ड ट्रैफर्ड में भारत ने नहीं जीता एक भी टेस्ट मैच

भारत-इंग्लैंड सीरीज का चौथा टेस्ट मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा. पांच मैचों की सीरीज में इंग्लैंड 2-1 से आगे है. ओल्ड ट्रैफर्ड में इंग्लैंड का रिकॉर्ड बेहद शानदार है. इस मैदान पर इंग्लैंड भारत के सामने कभी नहीं हारी है. एजबेस्टन की तरह टीम इंडिया ओल्ड ट्रैफर्ड पर कभी नहीं जीत पाई है.

टीम इंडिया ने 11 साल पहले आखिरी बार इस मैदान पर टेस्ट मैच खेला था. उस टेस्ट मैच में भारत ने कैसा प्रदर्शन किया था? आइए इस बारे में जानते हैं.

 

सम्बंधित ख़बरें

कौन था कप्तान?

  • 2014 में टीम इंडिया ने आखिरी बार मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर टेस्ट मैच खेला था.
  • उस टेस्ट सीरीज में भारत के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी थे. वहीं इंग्लैंड के कप्तान एलिएस्टर कुक थे.
  • भारतीय टीम पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर गई थी.
  • उस दौरे पर भारतीय टीम ने टेस्ट सीरीज के अलावा पांच वनडे और 1 टी-20 मैच भी खेला था.

टीम में थे ये बड़े खिलाड़ी

  • पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम में कई बड़े खिलाड़ी थे.
  • कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी, विराट कोहली, गौतम गंभीर, चेतेश्वर पुजारा, रविचन्द्रन अश्विन, रविन्द्र जडेजा और अंजिक्या रहाणे जैसे खिलाड़ी टीम में थे.
  • उस दौरे के खिलाड़ियों में रविन्द्र जडेजा ही इकलौते खिलाड़ी हैं जो अब भी भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा हैं.

किसने जीता था टॉस?

  • मैनचेस्टर टेस्ट सीरीज का चौथा मैच था. इंग्लैंड सीरीज में 2-1 से आगे थे. 
  • सीरीज हारने से बचने के लिए भारतीय टीम के लिए ये मैच जीतना बेहद जरूरी था.
  • भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया.
  • टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही. 8 रन के अंदर 4 विकेट खो दिए.
  • धोनी, जडेजा और रहाणे के अलावा कोई खिलाड़ी डबल डिजिट तक नहीं पहुंच पाया.
  • पहली पारी में भारत के 6 बल्लेबाज जीरो पर आउट हुए. धोनी ने सबसे ज्यादा 71 रन बनाए.
  • टीम इंडिया ने पहली पारी में सिर्फ 152 रन बनाए.
IND vs ENG 2014 Test Match

किसने जीता मैच?

  • इंग्लैंड ने पहली पारी में 367 रन बनाए. तीन इंग्लिश बल्लेबाजों ने फिफ्टी जड़ी.
  • जो रूट ने सबसे ज्यादा 77 रन बनाए. बटलर ने 70 रन और इयान बेल ने 58 रन बनाए.
  • टीम इंडिया इंग्लैंड से 215 रन पीछे थी. दूसरी पारी में टीम इंडिया के बल्लेबाज फ्लॉप रहे.
  • भारतीय 161 रन पर ऑल आउट हो गई. मैच तीसरे दिन ही खत्म हो गया.
  • भारत को एक पारी और 54 रनों से हार मिली. स्टुअर्ट ब्रॉड प्लेयर ऑफ द मैच रहे.
  • मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड पर आखिरी बार भारत को बुरी तरह से हार मिली थी. 

क्या इस बार जीत पाएगी इंडिया
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्च सीरीज चल रही है. सीरीज में इंग्लैंड 2-1 से आगे है. सीरीज का चौथा मैच 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाएगा. सीरीज बराबर करने के लिए भारत के लिए ये मैच जीतना बेहद जरूरी है. सीरीज इस मैदान पर टीम इंडिया कभी नहीं जीत पाई है. भारत इस मैदान पर जीतकर 89 साल का सूखा खत्म कर सकती है. भारत के कई बड़े कप्तान इस मैदान पर जीत दर्ज नहीं कर पाए हैं. कप्तान शुभमन गिल के पास एक और इतिहास अपने नाम दर्ज करने का मौका है.