
Rohit Sharma Retirement from Test Cricket: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) से संन्यास ले लिया है. रोहित शर्मा अब भारत के लिए सिर्फ वनडे मैच खेलेंगे. रोहित शर्मा के टेस्ट से संन्यास लेने के बाद अब सवाल उठ रहा है कि आखिर अब भारतीय टीम का कप्तान कौन बनेगा?
भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी के लिए पांच नामों पर चर्चा हो रही है. इसमें 25 साल के एक बल्लेबाज का नाम सबसे आगे चल रहा है. आपको मालूम हो कि टीम इंडिया के सबसे अनुभवी खिलाड़ी विराट कोहली कप्तान की लिस्ट में नहीं हैं. टीम इंडिया को इंग्लैंड में 20 जून 2025 से पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. आइए जानते हैं कौन रोहित शर्मा की जगह टेस्ट टीम इंडिया का कप्तान बन सकता है.
1. जसप्रीत बुमराह
31 साल के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी टेस्ट कप्तान बनने के दावेदारों में शामिल हैं. रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में बुमराह कुछ टैस्ट मैच में कप्तानी कर चुके हैं. उन्होंने साल 2022 में इंग्लैंड में पुनर्निर्धारित पांचवें टेस्ट मैच में बतौर कप्तान डेब्यू किया था. बुमराह अभी टेस्ट टीम के उपकप्तान हैं.
उन्होंने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले और आखिरी टेस्ट मैच में कप्तानी की थी. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उनकी कप्तानी की तारीफ सुनील गावस्कर समेत कई दिग्गज कर चुके हैं. ये दिग्गज बुमराह को टीम इंडिया के नियमित टेस्ट कप्तान बनाने की मांग कर चुके हैं. बुमराह की नकारात्मक प्वाइंट यह है कि वह काफी चोटिल होते हैं. इस वजह से वह टीम में अंदर और बाहर होते रहते हैं, इसलिए उन्हें पूर्णकालिक कप्तान नहीं बनाया जा सकता.
2. शुभमन गिल
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल टेस्ट में कप्तानी के लिए फिलहाल बीसीसीआई और चयनकर्ताओं की पहली पंसद माने जा रहे हैं. गिल अभी 25 साल के हैं, यदि उन्हें कप्तानी की जिम्मेदारी दी जाती है तो वह लंबे समय तक इस जिम्मेदारी को उठा सकते हैं. हालांकि टेस्ट टीम की कमान कभी गिल को नहीं मिली है. गिल अभी आईपीएल में गुजरात टाइटंस की कप्तानी कर रहे हैं. शुभमन गिल अभी वनडे टीम के उपकप्तान हैं.
गिल ने साल 2019 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था. गिल को क्रिकेट की दुनिया में प्रिंस कहा जाता है. गिल ने अब तक 32 टेस्ट मैचों में 1893 रन बनाए हैं. इसमें पांच शतक और सात अर्धशतक शामिल है. सूर्यकुमार यादव की गैरमौजूदगी में शुभमन टी20 में भी कमान संभाल चुके हैं. गिल को कप्तान बनाए जाने के पीछे दूसरी वजह उनकी फिटनेस है. वह भारत के सबसे फिट खिलाड़ियों में से एक हैं. कोच गौतम गंभीर भी डबल्यूटीसी के नए चक्र की शुरुआत के साथ किसी युवा को कप्तानी करते देखना चाहते हैं ताकि भविष्य के लिए एक टीम बनाई जा सके. इसमें गिल से बेहतर कोई नहीं है.
3. केएल राहुल
भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी के लिए जिन नामों की चर्चा हो रही है, उनमें केएल राहुल का भी नाम है. केएल राहुल तीन टेस्ट मैचों में भारत की कप्तानी कर चुके हैं. उनकी कप्तानी में भारत को दो मैचों में जीत मिली है. राहलु के पास विदेश में खेलने का अनुभव भी है. उन्होंने अब तक भारत के लिए 58 टेस्ट मैच खेले हैं. यदि इस 33 वर्षीय बल्लेबाज को कप्तानी मिलती है तो उनका आत्मविश्वास और बढ़ेगा. वह आईपीएल में पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स का नेतृत्व कर चुके हैं.
4. ऋषभ पंत
टीम इंडिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत भी भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी के दावेदारों में शामिल हैं. पंत ने 2017 में इंटरनेशनल डेब्यू किया था. 27 वर्षीय पंत अभी लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान हैं. पंत ने टीम इंडिया के लिए वाइट बॉल क्रिकेट में कप्तानी भी की है. पंत ने अब तक 43 अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच खेले हैं. पंत इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका में खेले गए टेस्ट मैच में शतक भी लगा चुके हैं.
5. श्रेयस अय्यर
भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी के लिए जिन नामों की चर्चा हो रही है, उनमें श्रेयस अय्यर का नाम भी शामिल है. श्रेयस अय्यर ने हाल ही में बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट में वापसी की है.अय्यर का वनडे में काफी अच्छा प्रदर्शन रहा है. वह आईपीएल में भी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं.