ऑस्ट्रेलियाई स्टार प्लेयर ग्लेन मैक्सवेल
ऑस्ट्रेलियाई स्टार प्लेयर ग्लेन मैक्सवेल वनडे विश्व कप 2023 के 39वें मैच में ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान को तीन विकेट से हरा दिया. ग्लेन मैक्सवेल की विषम परिस्थितियों में खेली गई नाबाद 201 रनों की तूफानी पारी के दम पर कंगारू टीम ने सेमीफाइनल का टिकट कटा लिया. ऑस्ट्रेलिया की 9 मैचों में यह छठी जीत है और उसके 12 अंक हो गए हैं. अब चौथे स्थान के लिए न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला होगा.
इस मैच में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 291 रन बनाए थे. ऑस्ट्रेलिया ने एक समय 91 रन के स्कोर पर 7 विकेट गंवा दिए थे. बावजूद मैक्सवेल ने हार नहीं मानी और उन्होंने अकेले अपने दम पर ऑस्ट्रेलिया को रोमांचक जीत दिला दी. ऑस्ट्रेलिया ने 46.5 ओवर में 7 विकेट पर 293 रन बनाए.
अफगानिस्तान के लिए इब्राहिम जादरान ने बनाए सबसे ज्यादा रन
इब्राहिम जादरान विश्व कप में शतक जड़ने वाले अफगानिस्तान के पहले बैटर बन गए. ओपनर जादरान ने 143 गेंद में 8 चौकों और 3 छक्कों से नाबाद 129 रन की पारी खेली. अफगानिस्तान की टीम अंतिम पांच ओवर में 64 रन जोड़ने में सफल रही. राशिद खान ने डेथ ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 18 गेंद में नाबाद 35 रन बनाए. अफगानिस्तान ने 50 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 291 रन बनाए. यह अफगानिस्तान का विश्व कप के इतिहास में उच्चतम स्कोर है. ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड ने दो विकेट लिए. मिचेल स्टार्क, ग्लेन मैक्सवेल और एडम जैम्पा को एक-एक विकेट मिला.
ऑस्ट्रेलिया की रही खराब शुरुआत
292 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद खराब रही. ट्रेविस हेड खाता खोले बिना आउट हो गए. नवीन उल हक ने उन्हें विकेटकीपर इकरम अलीखिल के हाथों कैच कराया. अब वॉर्नर और मिचेल मार्श ने तेजी से रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया की वापसी कराई, लेकिन मार्श 24 रन बनाकर नवीन का दूसरा शिकार बने. इस समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 43 रन था. अजमतुल्लाह ओमरजई ने लगातार दो गेंदों में विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया की टीम को मुश्किल में डाल दिया. उन्होंने पहले डेविड वॉर्नर को बोल्ड किया. वॉर्नर ने 29 गेंद में 18 रन बनाए. इसके बाद जोश इंग्लिस को इब्राहिम जादरान के हाथों कैच कराया. हालांकि, ओवर की तीसरी गेंद में मैक्सवेल के बल्ले का किनारा लग गया और वह हैट्रिक से चूक गए.
नौ ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 51/4 था. रहमत शाह के सटीक थ्रो ने लाबुशेन के 14 रन के निजी स्कोर पर रन आउट किया. 73 रन पर पांच विकेट गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम संघर्ष कर रही थी. स्टोइनिस भी छह रन बनाकर चलते बने. राशिद खान ने उन्हें विकेटों के सामने फंसाया. स्टार्क भी तीन रन बनाकर आउट हो गए. राशिद की गेंद पर विकेटकीपर ने उनका कैच पकड़ा. हालांकि, गेंद उनके बल्ले पर नहीं लगी थी, लेकिन स्टार्क ने रिव्यू नहीं लिया. 20 ओवर में 98 रन पर सात विकेट गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलिया की हार तय थी. ऐसे में ग्लेन मैक्सवेल और कप्तान पैट कमिंस ने शानदार साझेदारी की.
मैक्सवेल को मिले कई जीवनदान
मैक्सवेल को कई जीवनदान भी मिले. मुजीब ने 33 रन के निजी स्कोर पर उनका बेहद आसान कैच छोड़ा. इसके बाद दोनों ने आठवें विकेट के लिए 202 की नाबाद साझेदारी कर अपनी टीम को जीत दिलाई. मैक्सवेल 128 गेंद में 201 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने 21 चौके और 10 छक्के लगाए. मांसपेशियों में खिंचाव के चलते मैक्सवेल को रन दौड़ने में काफी परेशानी हो रही थी. ऐसे में वह सिर्फ चौके-छक्के में ही डील करने लगे. बिना एक इंच पैर आगे-पीछे किए खड़े-खड़े ही कई दर्शनीय शॉट्स लगाए. वनडे में चेज करते हुए मैक्सवेल ने सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर (201 रन नॉट आउट) बनाया. वर्ल्ड कप में इससे पहले चेज करते हुए सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर 158 रन इंग्लैंड के एंड्रयू स्ट्रॉस ने भारत के खिलाफ बनाया था. यह मैच 2011 वर्ल्ड कप में बेंगलुरु में खेला गया था. ऑस्ट्रेलिया की ओर से कमिंस ने 68 गेंद में नाबाद 12 रन बनाए. उनकी पारी में एक चौका शामिल था.
वनडे वर्ल्ड कप में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर
1. 237* - मार्टिन गुप्टिल (न्यूजीलैंड) vs वेस्टइंडीज, वेलिंग्टन, 2015
2. 215- क्रिस गेल (वेस्टइंडीज) vs जिम्बाब्वे, कैनबरा, 2015
3. 201 * - ग्लेन मैक्सवेल (ऑस्ट्रेलिया) vs अफगानिस्तान, मुंबई, 2023
4. 188 * - गैरी कर्स्टन (साउथ अफ्रीका) vs UAE, रावलपिंडी, 1996
5. 183 - सौरव गांगुली (भारत) vs श्रीलंका, टॉन्टन, 1999
वनडे में चेज करते हुए मैक्सवेल ने बनाया सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर
1. 201* - ग्लेन मैक्सवेल (ऑस्ट्रेलिया) vs अफगानिस्तान, मुंबई, 2023 वर्ल्ड कप
2. 193 - फखर जमां (पाकिस्तान) vs साउथ अफ्रीका, जोहानिसबर्ग, 2021
3. 185 * - शेन वॉटसन (ऑस्ट्रेलिया) vs बांग्लादेश, मीरपुर, 2011
4. 183 * - महेंद्र सिंह धोनी (भारत) vs श्रीलंका, जयपुर, 2005
5. 183 - विराट कोहली (भारत) vs पाकिस्तान, मीरपुर, 2012