scorecardresearch

Narendra Modi Stadium में ऑस्ट्रेलिया के छक्के छुड़ाएगी टीम इंडिया, विस्फोटक बाल्लेबाजी और घातक गेंदबाजी से रोहित, विराट, शमी सहित ये खिलाड़ी मचाएंगे गदर

India vs Australia Final World Cup 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले मैच का दुनियाभर के क्रिकेट फैंस इंतजार कर रहे हैं. टीम इंडिया इस विश्व कप में काफी मजबूत नजर आ रही है. तीसरी बार वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीतने के बेहद करीब है.

एक मैच के दौरान टीम इंडिया के खिलाड़ी (फाइल फोटो) एक मैच के दौरान टीम इंडिया के खिलाड़ी (फाइल फोटो)
हाइलाइट्स
  • कंगारू टीम के खिलाफ वनडे में 8 शतक और 9 फिफ्टी जमा चुके हैं रोहित शर्मा

  • विराट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 50 ओवर के फॉर्मेट में 8 शतक लगा चुके हैं

विश्व कप 2023 के फाइनल में 19 नवंबर को भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले इस मैच के लिए दोनों टीमें तैयार हैं. इस विश्व कप में अभी तक खेले गए लगातार 10 मैचों में रोहित ब्रिगेड को जीत मिल चुकी है. आज एक बार फिर भारत के ये खिलाड़ी मैदान पर विस्फोटक बाल्लेबाजी और घातक गेंदबाजी से  ऑस्ट्रेलिया के छक्के छुड़ाने उतरेंगे. 

इन खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर
रोहित शर्माः वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा फिलहाल 5वें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. रोहित शर्मा ने 10 पारियों में 55.00 की औसत और 124 की उम्दा स्ट्राइक रेट के साथ 550 रन बना लिए हैं. इस दौरान रोहित शर्मा ने 1 शतक और 3 अर्धशतक भी अपने नाम किए हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा ने 44 मुकाबले खेले हैं और 58.30 की औसत और 95.30 की स्ट्राइक रेट से 2,332 रन बनाए हैं. रोहित शर्मा ने कंगारू टीम के खिलाफ 8 शतक और 9 अर्धशतक जड़ें हैं. आज रोहित शर्मा अपने बल्ले से कोहराम मचा सकते हैं.

विराट कोहली: किंग विराट कोहली इस समय शानदार लय में नजर आ रहे हैं. पिछले तीन वर्ल्ड कप में 500 का आंकड़ा छूने में असफल रहे कोहली ने इस वर्ल्ड कप में 700 से ज्यादा रन बनाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. विराट कोहली वर्ल्ड कप 2023 में एक एडिशन में सर्वाधिक रन बनाने वाले बैटर बन गए हैं. वह 10 मैचों में 101.57 की औसत से 711 रन बना चुके हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक और 5 अर्धशतक निकले हैं. इस वर्ल्ड कप में वह एक विकेट भी ले चुके हैं.

केएल राहुल: नीदरलैंड के खिलाफ केएल राहुल ने 62 गेंद में शतक जड़ा जो विश्व कप के इतिहास में भारत के लिए सबसे तेज शतक भी है. केएल राहुलअब तक इस वर्ल्ड कप में नौ पारियों में 77.20 की औसत और 98.72 की स्ट्राइक रेट से 386 रन बनाए हैं. 5वें नंबर पर आकर राहुल ने इस विश्व कप में कई मौकों पर भारतीय पारी को संभाला है. इस दौरान उन्होंने एक शतक और एक अर्धशतक लगाया है.

श्रेयस अय्यर:  मिडिल ऑर्डर में भारतीय पारी को श्रेयस अय्यर संवारते हैं. श्रेयस अय्यर ने वर्ल्ड कप 2023 में अब तक 2 शतक और 3 अर्धशतक लगाए हैं. श्रेयस अय्यर ने वर्ल्ड कप 2023 के पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ 70 गेंदों पर 105 रनों की शानदार पारी खेली थी. श्रेयस अय्यर ने इस पूरे टूर्नामेंट में 75.14 के औसत और 113 से अधिक के स्ट्राइक रेट से 526 रन बनाए हैं. वर्ल्ड कप के फाइनल में अय्यर विस्फोटक बल्लेबाजी कर ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों के पसीने छुड़ा सकते हैं. 

मोहम्मद शमी: वर्ल्ड कप 2023 में मोहम्मद शमी अपनी गेंदबाजी से रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बना रहे हैं. वो 50-ओवर विश्व कप में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने सिर्फ 17 पारियों में ये कारनामा किया. शमी वर्ल्ड कप 2023 में 23 विकेट अपने नाम कर चुके हैं और अब फाइनल में भी उनसे ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद है.

जसप्रीत बुमराहः मोहम्मद शमी के बाद टीम इंडिया के लिए सबसे अधिक विकेट जसप्रीत बुमराह ने चटकाई हैं. जसप्रीत बुमराह ने वर्ल्ड कप के सभी मैचों में कम रन देते हुए विकेट लिए हैं. आंकड़ों के मुताबिक, जसप्रीत बुमराह ने सभी 10 मुकाबलों में 3.98 की इकोनॉमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 18 विकेट झटके हैं, जिसकी वजह से क्रिकेट प्रेमियों द्वारा बुमराह को कंजूस बॉलर का टैग दिया गया है. वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में बुमराह की किफायती गेंदबाजी अहम रोल अदा कर सकती है.