राजधानी दिल्ली में प्रैक्टिस करने वाले खिलाड़ियों के लिए बड़ी गुड न्यूज़ आई है. दिल्ली के तीन स्टेडियम में अब खिलाड़ियों को प्रैक्टिस करने का ज्यादा समय मिलेगा. हाइकोर्ट के निर्देश पर त्यागराज, छत्रसाल और शिवाजी स्टेडियम सुबह 5 बजे से रात 10 बजे तक खिलाड़ियों के लिए खुले रहेंगे. दरअसल ये मामला एक IAS दंपति के डॉगी प्रेम से जुड़ा हैं. जिन्होंने महज डॉगी को स्टेडियम में टहलाने के मकसद से बुनियादी नियम को ही ताक पर रख दिया. ये मामला दिल्ली उच्च न्यायालय की एक जनहित याचिका से लोगों के बीच आया. याचिका में खिलाड़ियों ने स्टेडियम में अभ्यास के लिए वक्त बढ़ाए जाने की भी गुहार लगाई थी.
Now players in Delhi will get more time to practice in stadiums. On the instructions of the High Court, Thyagraj, Chhatrasal and Shivaji stadium will be open for players from 5 am to 10 pm. Watch this report to know more.