टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी क्रिकेट फैंस के दिलों पर राज करते हैं. विश्वकप खत्म होने के बाद मोहम्मद शमी इस समय ब्रेक पर हैं और वो नैनीताल में वेकेशन एंजॉय कर रहे हैं. शमी जब नैनिताल जा रहे थे तो रास्ते में उन्हें हादसे का शिकार की एक कार दिखी. मोहम्मद शमी वहां रुके और घायलों को कार से बाहर निकाला साथ ही शमी हादसे में घायल हुए लोगों की पट्टी करते हुए भी नजर आए. शमी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
Mohammed Shami is currently on a break and is enjoying vacation in Nainital. When Shami was going to Nainital, he saw an accidental car on his way. Mohammed Shami stopped there and took the injured out of the car. Shami was also seen bandaging the people injured in the accident. This video of Shami is going viral on social media.