
जंग से लेकर कारोबार तक में ड्रोन का इस्तेमाल तेजी से बढ़ रहा है. ऐसे में तमाम सुविधाओं से लैस ड्रोन बनाए जाने लगे हैं. डेनमार्क की एक यूनिवर्सिटी के छात्रों ने एक ऐसा हाइब्रिड ड्रोन तैयार किया है, जो आसमान में उड़ सकता है और पानी में भी ड्राइव मार सकता है. पानी में तैरने के बाद फिर हवा में उड़ सकता है. यह ड्रोन मिलिस्ट्री और जासूसी मिशन में क्रांतिकारी साबित हो सकता है.
हाइब्रिड ड्रोन तैयार-
इस हाइब्रिड ड्रोन का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि कैसे ड्रोन पूल में पानी के अंदर घूमता है और कुछ सेकंड बाद ही वो पानी के बाहर आ जाता है. इसके बाद ये ड्रोन हवा में उड़ने लगता है. इसके बाद फिर एक बार पानी के अंदर चला जाता है.
लाइव साइंस की रिपोर्ट के मुताबिक इस टेक्नोलॉजी से प्रोपेलर के ब्लेड पानी और हवा के हिसाब से अपना एंगल बदल सकते हैं. हवा में ज्यादा लिफ्ट कर सकते हैं. जबकि पानी में कम ड्रैग और बेहतर कंट्रोल कर पाएंगे.
4 छात्रों ने तैयार किया खास ड्रोन-
डेनमार्क ऑलबॉर्ग यूनिवर्सिटी के छात्रों ने इस खास ड्रोन को डिजाइन किया है. इसे 3डी प्रिंटिंग और सीएनजी मशीन से तैयार किया है. छात्रों ने इसे कस्टम सॉफ्टवेयर से उड़ाया. इस हाइब्रिड ड्रोन को यूनिवर्सिटी के 4 छात्रों ने तैयार किया है.
क्या हो सकता है फायदा-
जंग में ये हाइब्रिड ड्रोन पासा पलट सकता है. ये ड्रोन हवा से लेकर पानी तक में मूव कर सकता है. इस तरह से इसे रडार की पकड़ से बचाना आसान होगा. इसकी मदद से सबमरीन और पोतों की जासूसी भी की जा सकती है. सर्च और रेस्क्यू में भी इसका बेहतरीन इस्तेमाल हो सकता है. यह ड्रोन पानी के पार जाकर हवा में उड़ सकता है. ऐसे में सीमा पर नदी या समंदर होने का भी इसपर कोई फर्क नहीं पड़ेगा.
ये भी पढ़ें: