Abi Robot
Abi Robot
ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में बुजुर्गों की जिंदगी बदलने वाली एक अनोखी ह्यूमनॉइड रोबोट इन दिनों चर्चा में है. ‘एबी’ नाम की यह रोबोट खासकर ओल्ड एज होम में रह रहे बुजुर्गों की साथी बन गई है. वह न सिर्फ उनसे बातें करती है, बल्कि गपशप, डांस और एक्सरसाइज जैसी गतिविधियों से उन्हें खुश भी करती है.
बुजुर्गों के लिए भावनात्मक सहारा
मेलबर्न के स्टार्टअप एंड्रोमेडा रोबॉटिक्स द्वारा बनाई गई यह रोबोट 81 सेंटीमीटर लंबी है और बैंगनी-नारंगी रंग में नजर आती है. एबी का स्वभाव बच्चे जैसा है, जो बुजुर्गों के अकेलेपन को दूर करने में मदद करता है. कई बुजुर्ग कहते हैं कि एबी से मिलने के बाद उनके जीवन में खुशी लौट आई है. वे उससे अपने जीवन की कहानियां, यादें और दिल की बातें साझा करते हैं.
डांस और मेडिटेशन भी कराती है
एबी सिर्फ बातचीत ही नहीं करती, बल्कि बुजुर्गों के लिए मेडिटेशन, हल्की एक्सरसाइज और म्यूजिक पर डांस जैसी गतिविधियां भी कराती है. इससे बुजुर्ग शारीरिक और मानसिक रूप से सक्रिय बने रहते हैं. एबी के एक हाथ में बबल (बुलबुले) बनाने का फीचर भी है. जब वह बुजुर्गों से बातचीत या डांस करती है, तो यह बबल पार्टी ट्रिक उन्हें बेहद पसंद आती है और उनका मूड बेहतर करती है.
एबी की सफलता के बाद नया रोबोट आएगा
एबी की लोकप्रियता को देखते हुए एंड्रोमेडा रोबॉटिक्स अब एक और उन्नत रोबोट लाने की तैयारी कर रहा है, जिसे सितंबर 2025 में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है. एबी फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के कई ओल्ड एज होम और बच्चों के अस्पतालों में काम कर रही है. तकनीक और भावनाओं का यह मेल बुजुर्गों के जीवन में नई ऊर्जा और मुस्कान ला रहा है.