Instagram
Instagram
इंस्टाग्राम अपने प्लेटफॉर्म को यूजर्स के लिए सुरक्षित बनाने के लिए अलग अलग कदम उठा रहा है. इसी कड़ी में अब अपनी ऑरिजिनल आईडी पर उम्र वेरीफाई करने के लिए कोई फर्जीवाड़ा नहीं कर सकेगा. दरअसल, भारत में बच्चे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रोफाइल बनाने के लिए नकली जन्मतिथि का उपयोग कर रहे हैं. इसी से बचाने के लिए इस तरह का सिक्योरिटी फीचर लाया जा रहा है. इसकी टेस्टिंग अमेरिका में पहले ही शुरू हो चुकी है, अब इसका विस्तार ब्राजील और भारत में भी किया जा रहा है.
कैसे काम करेगा ये फीचर ?
बताते चलें कि अगर भारत में कोई 18 साल या उससे अधिक उम्र के यूजर इंस्टाग्राम पर अपनी जन्मतिथि एडिट करने का प्रयास करता है, तो कंपनी को अब उन्हें दो ऑप्शन में से एक का उपयोग करके अपनी उम्र वेरीफाई करनी होगी. इन दो ऑप्शन में अपनी आईडी अपलोड करें या एक वीडियो सेल्फी रिकॉर्ड करें शामिल होगा. कंपनी का ये फीचर इस साल के आखिर तक ब्रिटेन और यूरोपीय संघ में टेस्ट किया जाएगा.
इंस्टाग्राम ऐज वेरिफिकेशन फीचर
इंस्टाग्राम ने कहा, "हम कुछ सुधार करने के लिए टेस्टिंग से उम्र वेरीफाई करने के ऑप्शन के रूप में सोशल वाउचिंग को भी हटा रहे हैं." सोशल वाउचिंग ऑप्शन में यूजर के आसपास वालों से पूछा जाता है कि वे कितने साल के हैं. अब, भारत में अपनी उम्र को वेरीफाई करने के लिए एक वीडियो सेल्फी अपलोड करने वाला ऑप्शन चुन सकते हैं.
8 से 17 साल के बीच के बच्चे कर रहे हैं सोशल मीडिया इस्तेमाल
इस हफ्ते की शुरुआत में, यूके के मीडिया वॉचडॉग ऑफकॉम ने कहा कि 8 से 17 साल के बीच के एक तिहाई से अधिक बच्चे फर्जी जन्मतिथि के साथ साइन अप करने के बाद विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का उपयोग कर रहे हैं. ऑफकॉम ने एक बयान में कहा, "हमारे नए शोध से पता चलता है कि आठ से 17 वर्ष की आयु के अधिकांश (77 प्रतिशत) सोशल मीडिया यूजर का अपना अकाउंट या प्रोफाइल कम से कम एक बड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर है."