
अगर आप भी अपने वीकेंड पर फ्री में नेटफ्लिक्स देखना चाहते हैं तो आपके लिए गुड न्यूज़ है. एयरटेल (Airtel) आपको फ्री में नेटफ्लिक्स ऑफर कर रहा है. नेटफ्लिक्स (Netflix) एयरटेल के कई पोस्टपेड और प्रीपेड प्लान के साथ फ्री आता है. लेकिन अब, टेलीकॉम ऑपरेटर अपने चुनिंदा ब्रॉडबैंड प्लान पर भी फ्री नेटफ्लिक्स की पेशकश कर रहा है. कंपनी ने इसकी घोषणा खुद की है.
कितनी है प्लान की कीमत?
कंपनी अब एयरटेल प्रोफेशनल प्लान और इनफिनिटी प्लान के साथ आपको फ्री नेटफ्लिक्स ऑफर कर रही है. एयरटेल प्रोफेशनल प्लान आप 1498 रुपये प्रति माह की कीमत पर खरीद सकते हैं. जबकि इनफिनिटी प्लान के लिए आपको 3999 रुपये प्रति माह देने होंगे.
आपको बता दें, एयरटेल प्रोफेशनल प्लान खरीदने वाले यूजर्स को 199 रुपये प्रति माह वाले नेटफ्लिक्स के बेसिक प्लान का मंथली एक्सेस मिलेगा. वहीं, जो लोग एयरटेल इंफिनिटी प्लान का ऑप्शन चूज करते हैं, तो आपको नेटफ्लिक्स के प्रीमियम प्लान का मंथली एक्सेस मिलेगा. आमतौर पर इसकी कीमत प्रति माह 649 रुपये है.
नेटफ्लिक्स करता है 4 प्लान ऑफर
गौरतलब है कि भारत में नेटफ्लिक्स मोबाइल प्लान, बेसिक प्लान, स्टैंडर्ड और प्रीमियम प्लान समेत चार प्लान ऑफर करता है. मोबाइल प्लान 149 रुपये प्रति माह की कीमत के साथ एक स्क्रीन सपोर्ट के साथ मिलता है, वहीं बेसिक प्लान 199 रुपये का है. स्टैंडर्ड प्लान की कीमत 499 रुपये रखी गई है और प्रीमियम प्लान की कीमत 649 रुपये है. मोबाइल प्लान को छोड़ दिया जाए, तो दूसरे सभी प्लान को यूजर्स
बड़ी स्क्रीन पर देख सकते हैं.
एयरटेल ब्रॉडबैंड प्लान्स पर नेटफ्लिक्स को एक्टिव करने के लिए ये स्टेप्स फॉलो करें
-एयरटेल के थैंक्स ऐप पर 'डिस्कवर थैंक्स बेनिफिट' पेज पर जाएं
-नीचे स्क्रॉल करें और ‘नेटफ्लिक्स’ ढूंढे. ये आपको ‘एन्जॉय योर रिवार्ड्स’ में मिलेगा
-अब 'क्लेम' कर दें
-नेटफ्लिक्स प्रोडक्ट डिस्क्रिप्शन पर जाकर ‘प्रोसीड’ पर क्लिक करें
-अब आपको नेटफ्लिक्स वेबसाइट पर रिडायरेक्ट कर दिया जाएगा
दो एयरटेल पोस्टपेड फैमिली प्लान भी किए हैं लॉन्च
टेलीकॉम ऑपरेटर ने हाल ही में 1199 रुपये और 1599 रुपये के दो एयरटेल पोस्टपेड फैमिली प्लान के साथ एक फ्री नेटफ्लिक्स स्टैंडर्ड प्लान की घोषणा की है. इसके अलावा, 1599 रुपये के प्लान में आपको फ्री अमेज़न प्राइम सब्सक्रिप्शन, 500GB तक का डेटा, अनलिमिटेड कॉल फ्री मिलती है. इसके अलावा Disney+ Hotstar, Airtel Xtreme की मेंबरशिप, अनलिमिटेड कॉल के साथ मुफ्त ऐड-ऑन कनेक्शन और हैंडसेट सिक्योरिटी भी मिलती है.
ये भी पढ़ें