scorecardresearch

SpendSmart, एक ऐसा ऐप जो खर्चों को AI की मदद से करेगा रिकॉर्ड... 14 वर्षीय भारतीय मूल के बच्चे का कमाल

अब नहीं नोट ककरनी होगी हर बिल की एक-एक डिटेल. स्पेंडस्मार्ट एआई की मदद से हर बिल की फोटो से आईटम्स को करेगा सॉर्ट. बिल को संभाल कर रखने की नहीं पड़ेगी जरूरत.

कई लोग अपने रोजमर्रा के खर्चों को मैनेज करने के लिए, या उनका ब्योरा रखने के लिए ऐपलिकेशन्स का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन किसी बिल की हर एक डिटेल को वह ऐपलिकेशन में बतौर डाटा स्टोर कर पाएं यह थोड़ा मुश्कलि हो जाता है. इस समय एआई का ज़माना चल रहा है. ऐसे में एआई ड्रिवन ऐपलिकेशन को देखा जा सकता है. 

बता दें कि एक भारतीय मूल के बच्चे ने एक ऐसी ही ऐपलिकेशन को बनाया है, जो एआई का इस्तेमाल करती हैं और रोजमर्रा के खर्चों को सटीकता के साथ स्टोर करती है. दरअसल यह बच्चा, शौर्य गुप्ता, 14 साल का है और फिलहाल इस निवास स्थान कनाडा है. उसने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के ऊपर एक वीडियो भी अपलोड किया है, कि किस तरह उसका ऐप काम करता है.

ना कोई बार कोड रीडर, ना ओसीआर
दरअसल किसी खरीदी हुई चीज़ को बतौर डाटा सेव करने के लिए बार कोड रीडर की जरूरत नहीं पड़ती है. यह ऐपलिकेशन केवल खींचे गए फोटो को एआई की मदद से ऐप में सेव कर लेता है. साथ ही अलग आप कभी किसी चीज़ को रिटर्न करना चाहें तो बिल फोटो के रूप में हमेशा आपके पास सेव रहता है. इस ऐपलिकेशन का नाम स्पेंडस्मार्ट रखा गया है.

कैसे काम करता है स्पेंडस्मार्ट
मान लीजिए कि आपने किसी स्टोर से 20 आईटम खरीदे हैं. अब या तो आप अपने पुराने ऐपलिशन में केवल रकम और थोड़ा डाटा डाल सकते हैं. या फिर स्पेंडस्मार्ट की मदद से उस पूरे बिल के अलग-अलग फोटो खींच लें. 

सम्बंधित ख़बरें

अब स्पेंडस्मार्ट उस बिल में मेंशन किए गए आईटम को अलग-अलग करके उनकी कीमत के साथ सेव कर लेगा. साथ ही उस बिल की सभी फोटो को भी सेव कर लेगा. अब अगर आपका कभी किसी चीज़ को रिटर्न करने का मन करता है, तो केवल स्टोर जाएं, बिल के फोटो दिखाएं और आपका आईटम रिटर्न हो जाएगा. यानी बिल को संभाल कर रखने की दिक्कत ही दूर. साथ ही नए बिल को अपलोड कर सकते हैं.

कब होगा उपलब्ध
दरअसल यह ऐपलिकेशन iOS पर उपलब्ध है. और खासबात यह कि यब बिलकुल फ्री है. साथ ही इसमें कोई विज्ञापन नहीं आते. शौर्य बताते हैं कि समय के साथ और बदलाव होंगे और एआई के नए फीचर के साथ इस ऐपलिकेशन को और बेहतर बनाया जाएगा.