scorecardresearch

Bajaj Pulsar 250 Launch: पल्सर रेंज की सबसे पावरफुल बाइक हुई लॉन्च, कीमत 1.5 लाख से कम

Bajaj Auto की सबसे ज्यादा लोकप्रिय मोटरसाइकिल Bajaj Pulsar के दो मॉडल Bajaj Pulsar N250 और Bajaj Pulsar F250 को आज कंपनी ने लॉन्च कर दिया. कम कीमत के साथ इस बाइक के फीचर भी शानदार हैं.

री-डिजाइन किए गए bajaj pulser के मॉडल री-डिजाइन किए गए bajaj pulser के मॉडल
हाइलाइट्स
  • लॉन्च हुए pulser के नए मॉडल

  • कम कीमत के साथ ज्यादा खासियत

बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने लंबे इंतजार के बाद अपनी Bajaj Pulsar 250 (बजाज पल्सर 250) सीरीज की दो नई मोटरसाइकिलों को भारत में लॉन्च (Bajaj Pulsar 250 launched in india) कर दिया है. कंपनी ने नई 2021 Bajaj Pulsar 250 की एक्स-शोरूम कीमत 1.38 लाख रुपये तय की है. जबकि Pulsar F250 की एक्स-शोरूम कीमत 1.40 लाख रुपये तक रखी गई है. स्पोर्ट्स टेक डिजाइन के साथ लॉन्च हुए इस बाइक में कई अपग्रेड्स दिए गए हैं.  इनमें प्रोजेक्टर LED हेडलैंप्स, असिस्ट एंड स्लिपर कल्च, गियर इंडीकेटर और मोबाइल चार्जिंग जैसे फीचर्स शामिल हैं. 

लिक्विड कूल इंजन और क्रॉस सेक्शन टायर 

नई 2021 Bajaj Pulsar 250 मोटरसाइकिल में लिक्विड-कूल्ड इंजन लगा है. यह इंजन 24.5 PS का पावर और 21.5 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है. मोटरसाइकिल के फ्रंट में 100 mm और रियर में 130 mm क्रॉस-सेक्शन टायर दिए गए हैं. बेहतर सुरक्षा के लिए इसमें 300 mm डिस्क ब्रेक और 230 mm रियर डिस्क, सिंगल-चैनल ABS मिलते हैं.  

लुक और डिजाइन के साथ फीचर्स भी खास 

नई पल्सर 250 बाइक के पहले से मौजूद पल्सर रेंज से काफी मिलती-जुलती है. इसमें फुल एलईडी हेडलैंप और डीआरएल, प्रोजेक्टर हेडलैंप, एलईडी इंडिकेटर्स, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, मस्कुलर फ्यूल टैंक, स्प्लिट सीट सेटअप और मोनोशॉक जैसे फीचर्स मिलते हैं. नई मोटरसाइकिल में रियर सस्पेंशन मिलता है जो इसको और खास बनाता है. 

Bajaj Pulsar 250: सस्पेंशन

बजाज पल्सर 250 के फ्रंट में 37 मिलीमीटर का टेलिस्कोपिक सस्पेंशन दिया गया है. वहीं, इसके रियर में नाइट्रॉक्स के साथ मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है.