
लोगों में वैक्सीनेशन को लेकर संकोच का एक मुख्य कारण है इंजेक्शन का डर. इसलिए बहुत सी कंपनियां जैसे फाइजर अपने कोविड-19 के टीके को गोली के रूप में परिवर्तित करने पर काम कर रही हैं. लेकिन कनाडा के एक स्टार्टअप ने इस परेशानी को हल करने का बहुत ही दिलचस्प तरीका ढूंढ निकाला है.
कनाडा की यूनिवर्सिटी ऑफ़ वाटरलू में स्थापित स्टार्टअप, Cobionix ने एक ऐसा रोबोट बनाया है जो बिना सुईं का इस्तेमाल किए आसानी से आपको वैक्सीन दे सकता है. यह कोबी (Cobi) रोबोट सुई के उपयोग के बिना सीधे मांसपेशियों में वैक्सीन का शॉट इंजेक्ट करता है.
बिना सुईं वैक्सीन देगा यह रोबोट:
कोबी रोबोट के डेवलपर्स का कहना है कि कोबी स्वायत्त रोबोट इंट्रामस्क्युलर इंजेक्शन देने वाला पहला रोबोट है. जिसकी मदद से हेल्थ केयर सेक्टर में स्टाफ की कमी को पूरा करके मरीजों की अच्छी देखभाल की जा सकती है. यह मल्टी-सेंसिंग, इंटेलिजेंट रोबोट न केवल मनुष्यों के साथ सुरक्षित रूप से काम कर सकता है बल्कि उनसे सीख भी सकता है और समय के साथ और स्मार्ट हो सकता है.
यह कोबी रोबोट टीकाकरण प्रक्रिया को सुव्यवस्थित और स्वचालित करने के लिए LiDAR, कैमरों और सेंसर से लैस है. ऑनलाइन टीकाकरण के लिए पूर्व-पंजीकरण करने के बाद, मरीज कोबी रोबोट का उपयोग करने वाले क्लिनिक पर जा सकते हैं.
मरीज को आकर रोबोट के बगल में खड़ा होना होता है और रोबोट अपने सेंसर से उनकी उपस्थिति का पता लगाएगा. इसके बाद, कैमरा मरीज की आईडी पढ़ता है. रोबोट बॉडी की पहचान करने के लिए LIDAR सेंसर और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पोजीशन ट्रैकिंग का उपयोग करता है और इसके बाद, रोबोट वैक्सीन देने के लिए सुईं रहित 'हाथ' का प्रयोग करता है.
वैक्सीन को तरल पदार्थ के एक हाई प्रेशर जेट के रूप में बालों के छिद्र में से इंजेक्ट किया जाता है. कोबी हेल्थ केयर प्रोफेशनल की सहायता के बिना और सुई के उपयोग के बिना मरीजों को इंजेक्शन लगा सकता है. एक बार टीका लग जाने के बाद, सिंगल-डोज़ कैप्सूल को सैनिटरी कचरे के लेबल वाले डिब्बे में फेंक दिया जाता है, और मरीज के हाथ को फिर से साफ कर दिया जाता है.
हालांकि, कंपनी ने इस समय तकनीक के बारे में ज्यादा खुलासा नहीं किया है. लेकिन इस बात में कोई दो राय नहीं है कि यह तकनीक स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए बेहतरीन साबित हो सकती है.
ये भी पढ़ें: