scorecardresearch

Discount on Cars: इन गाड़ियों पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, मिडिल क्लास लोग उठा सकते हैं फायदा

अगर आप भी कार खरीदने का सोच रहे हैं तो आपके लिए खुश खबरी है. साल के अंत में आपको कई गाड़ियों पर भारी बंपर ऑफर मिल रहे हैं. अगर अभी कार खरीदते हैं तो गाड़ी की खरीदारी पर आप 3 लाख तक बचा सकते हैं. जानें इस साल के अंत में कौन-कौन सी गाड़ियां हुई हैं सस्ती.

Maruti car Maruti car
हाइलाइट्स
  • इन गाड़ियों पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट

  • SUV सेगमेंट में भी दाम घटे

  • इलेक्ट्रिक कारें भी हुईं सस्ती

साल के आखरी महीने में कई बड़ी ऑटो कंपनियों ने अपनी गाड़ियों के दाम कम किए हैं या भारी डिस्काउंट देना शुरू कर दिया है. इसकी मुख्य वजह कम बिक्री या नया मॉडल मार्केट में लाने की तैयारी. ऐसे में जो लोग नई कार लेने की सोच रहे थे, उनके लिए खरीदारी करने का यह सही मौका साबित हो सकता है.

हैचबैक कारें हुईं सस्ती
2025 के आखीर में सबसे ज्यादा राहत हैचबैक सेगमेंट में देखने को मिल रही है. मारुति ऑल्टो, सेलेरियो और वैगनआर जैसी गाड़ियों पर कंपनियों ने डिस्काउंट देने का फैसला किया है. इन गाड़ियों पर आपको 40,000 रुपए से लेकर 62,000 रुपयों तक डिस्काउंट मिल सकता है. यह समय मिडिल क्लास परिवारों के लिए अपनी ड्रीम कार खरीदने के लिए अच्छा साबित हो सकता है. 

सेडान गाड़ियों पर भी मिली राहत
सेडान सेगमेंट में भी कुछ गाड़ियां सस्ती हुईं हैं. होंडा अमेज और हुंडई ऑरा जैसी कारों पर साल के अंत में ऑफर्स देखने को मिल रहा है. जिसमें नकद डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस, लॉयल्टी बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल हैं. ऐसा होने से आप गाड़ी खरीदारी पर कुल 1 लाख रुपए से ज्यादा तक की बचत कर सकते हैं. हालांकि यह ऑफर डीलरशिप और शहर के हिसाब से अलग-अलग हो सकता है. अमेज के पुराने मॉडल पर पहले से ही डिस्काउंट हैं, वहीं ऑरा कार के लिए भी Hyundai ने दिसंबर में ऑफर्स लॉन्च किया है. 

SUV सेगमेंट में भी दाम घटे
हालांकि बाजार में SUV की मांग लगातार गाड़ियों के दीवानों में बनी हुई है, लेकिन 2025 के आखिर में कुछ SUV गाड़ियों के दाम भी कम हुए हैं. टाटा नेक्सॉन, मारुति ब्रेजा और हुंडई वेन्यू जैसे मॉडलों पर एक्सचेंज बोनस और कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है. अगर इस साल के आखीरी में आप SUV खरीदने का सोच रहे हैं तो आपको इन कारों की खरीदारी पर 20,000 रुपए से लेकर 70,000 रुपयों तक की छूट मिल सकती है.   


इलेक्ट्रिक कारें भी हुईं सस्ती
इलेक्ट्रिक गाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए कंपनियों ने कीमतों में कटौती की है. टाटा टियागो EV और टाटा नेक्सॉन EV पर खास ऑफर्स दिए जा रहे हैं. इन कारों की सेल्स बढ़ाने के लिए कंपनियों ने इन कार की खरीदारी पर कस्टमर्स को 3 लाख रुपयों तक का डिस्काउंट देने का फैसला किया है. कंपनियां डिस्काउंट वाउचर या कैश बैक ऑफर के तौर में इन डिस्काउंट को कस्टमर्स को देगी. 

साल के अंत में कंपनियां अपने पुराने स्टॉक को खत्म करना और नए स्टॉक मार्केट में लॉन्च करना चाहती है. इसी वजह से कारों की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है. इसके अलावा, नए साल के बाद बिक्री बढ़ाने के लिए भी यह रणनीति अकसर कंपनियां अपनाती हैं.

अगर आप सस्ती कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो आप ऑफर की पूरी जानकारी कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट पर जा कर जरूर पढ़ें. डिस्काउंट के साथ इंश्योरेंस, वारंटी और सर्विस पैकेज भी चेक कर सकते हैं. जल्दबाजी में कार खरीदने से बचें और अलग-अलग डीलर से एक बार दाम कंपेयर जरूर कर लें.

ये भी पढ़ें