scorecardresearch

ChatGPT ने महिला के डेटिंग पार्टनर के शादीशुदा और बच्चे होने की खोली पोल

डेट के आखिर में महिला ने अपने डेटिंग पार्टनर से मजाक में कहा, आप ChatGPT से थोड़ा ब्रेक नहीं ले सकते? लेकिन शर्मिंदा होने के बजाय शख्स ने कहा, 'ChatGPT मेरा बेस्ट फ्रेंड है.'

ChatGPT ChatGPT
हाइलाइट्स
  • डेट के दौरान ChatGPT से बातें कर रहा था शख्स

  • ChatGPT का जवाब सुन उड़े महिला के होश

न्यूयॉर्क सिटी में फर्स्ट डेट वैसे ही थोड़ी अजीब होती है. कौन-सा ऑर्डर करें, क्या बात करें सब कुछ सोच-समझकर करना पड़ता है. लेकिन 27 साल की एक महिला के लिए फर्स्ट डेट अजीब ट्विस्ट लेकर आई.

फाइनेंस प्रोफेशनल के साथ डेट पर गई महिला
दरअसल, महिला एक फाइनेंस प्रोफेशनल के साथ डेट पर गई थी, जिसकी उम्र 40 के आसपास थी. शुरुआत में महिला को सब नॉर्मल लगा, लेकिन एक चीज खटक रही थी लड़का फोन नीचे ही नहीं रख रहा था. खाना ऑर्डर करना हो, कॉकटेल का इतिहास जानना हो या फिर आगे क्या प्लान बनाएं, हर सवाल का जवाब वो ChatGPT से पूछ रहा था. 

डेट के दौरान ChatGPT से बातें कर रहा था शख्स
डेट के आखिर में महिला ने अपने डेटिंग पार्टनर से मजाक में कहा, आप ChatGPT से थोड़ा ब्रेक नहीं ले सकते? लेकिन शर्मिंदा होने के बजाय शख्स ने कहा, 'ChatGPT मेरा बेस्ट फ्रेंड है.' फिर उसने महिला को अपना फोन पकड़ा दिया और बोला- 'तुम इससे मेरे बारे में कुछ भी पूछ सकती हो.'

महिला ने भी मजाकिया अंदाज में एक सवाल टाइप किया- 'मेरे बारे में कुछ ऐसा बताओ, जो तुम किसी और से शेयर नहीं करते और जो तुम्हें मुझमें सच में पसंद है.'

ChatGPT का जवाब सुन उड़े महिला के होश
जवाब पढ़ते ही महिला के होश उड़ गए. ChatGPT ने लिखा- तुम अपनी पत्नी के लिए केयरिंग पति हो और अपने बच्चों के लिए जिम्मेदार पिता. बस फिर क्या था महिला को उसी पल पता चल गया कि जिसके साथ वह डेट पर बैठी है, वो शादीशुदा है और बच्चों का बाप भी. महिला के लिए ये डेट एक अनएक्सपेक्टेड प्लॉट ट्विस्ट में बदल गई. 

यह कहानी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई. कुछ यूजर्स ने मजाक में लिखा, ChatGPT विंगमैन बनने आया था, लेकिन गवाह बन गया. वहीं कई लोगों ने कहा, जिस AI को आप सब कुछ बता देते हैं, वही वक्त आने पर राज भी खोल सकता है.