scorecardresearch

5th Gen Fighter Jet Project: 5वीं पीढ़ी का फाइटर जेट बनाएगा भारत, प्रोडक्शन मॉडल को मिली मंजूरी, जानें सबकुछ

भारत में बनने वाले 5वीं पीढ़ी के लड़ाकू विमान के प्रोडक्शन मॉडल को मंजूरी मिल गई है. इसको बनाने के लिए सरकारी के साथ निजी कंपनियों को भी बोली लगाने का मौका दिया जाएगा. इसके लिए जल्द ही एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट जारी किया जाएगा.

AMCA AMCA

भारत की सामरिक ताकत खासतौर पर वायुसेना की ताकत में क्रांतिकारी बढ़ोतरी के लिए रक्षा मंत्रालय ने ऐतिहासिक कदम उठाया है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एडवांस्ड मीडियम कॉम्बैट एयरक्राफ्ट(AMCA) प्रोग्राम के एग्जीक्यूशन मॉडल को मंजूरी दे दी है. इससे भारत में 5वीं पीढ़ी के लड़ाकू विमान का निर्माण होगा, जिससे स्वदेशी रक्षक क्षमता बढ़ेगी. सरकारी और निजी कंपनियों को साथ काम करने का मौका मिलेगा. एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी (ADA) जल्द ही इसके लिए एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट जारी करेगा.

AMCA प्रोजेक्ट को मिली मंजूरी-
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उन्नत मध्यम लड़ाकू विमान यानी की AMCA कार्यक्रम के लिए मंजूरी दे दी है. एएमसीए कार्यक्रम के तहत भारत स्वदेशी तकनीक से पांचवीं पीढ़ी के लड़ाकू विमानों का निर्माण करेगा. इस कार्यक्रम को वैमानिकी विकास एजेंसी (ADA) निजी क्षेत्र की कंपनियों के साथ मिलकर अमलीजामा पहनाएगी और इसके साथ भारत स्टील फाइटर जेट बनाने वाला दुनिया का चौथा देश बन जाएगा.

इतना ही नहीं ये आत्मनिर्भर भारत अभियान को मजबूत करने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम भी साबित होगा. जैसे-जैसे दुनिया एडवांस्ड डिफेंस टेक्नोलॉजी की तरफ बढ़ रही है, भारत अपनी स्वदेशी आविष्कारों के जरिए अपनी रक्षा क्षमताओं को लगातार बढ़ा रहा है. सेना और डीआरडीओ आजकल कॉम्बैट सिस्टम पर काम कर रहे हैं, जिसके आने के बाद भारत रक्षा क्षेत्र में दुनिया में एक बड़ी बढ़त हासिल कर लेगा और भारत की तकनीक का लोहा दुनिया मानेगी.

सम्बंधित ख़बरें

साल 2024 में सुरक्षा पर कैबिनेट समिति ने 5वीं पीढ़ी के स्वदेशी फाइटर जेट के डिजाइन और विकास के लिए 15 हजार करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट को मंजूरी दी थी. यह फाइटर जेट एडवांस्ड मीडियम कॉम्बैट एयरक्राफ्ट है.

AMCA स्वदेशी तकनीक से बनने वाला दूसरा फाइटर जेट-
AMCA देश में ही विकसित होने वाला दूसरा फाइटर एयरक्राफ्ट होगा. इससे पहले भारत में लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट तेजस और उसके एडवांस्ड वर्जन तेजस मार्क-1 को तैयार किया जा चुका है. अभी तेजस मार्क-1-ए पर काम चल रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक AMCA 2025 तक एयरफोर्स और नेवी में तैनाती के लिए उपलब्ध हो सकेगा.

कॉम्बैट एयर टाइमिंग सिस्टम (CATS)-
डीआरडीओ कई प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहा है. सीएटीएस यानी कॉम्बैट एयर टाइमिंग सिस्टम लड़ाकू विमान, यूएवी और ड्रोन्स का ऐसा गठजोड़ है, जो युद्ध क्षेत्र में दुश्मन को तबाह कर सकता है. भारतीय सेना के सहयोग से हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) एक ऐसा कॉम्बैट एयर टाइमिंग सिस्टम विकसित करने में लगा है, जिससे आसमान में भारत का ऐसा सुरक्षा चक्र तैयार हो जाएगा. जिसमें एक फाइटर जेट और उसकी टीम दुश्मन के हर हमले को नाकाम करेगी.

ये भी पढ़ें: