scorecardresearch

क्या आप जानते हैं अलग-अलग वेबसाइट करती हैं आपके पर्सनल डेटा की मॉनिटरिंग? हो सकता है खतरनाक, इन स्टेप्स से रोकें ऐसा करने से

हम बिना सोचे समझें अपना पर्सनल डेटा कई वेबसाइट के साथ शेयर कर देते हैं. ये वेबसाइट आपके इस पर्सनल डेटा को मॉनिटर करती हैं. ये खतरनाक हो सकता है. हालांकि, आप इसे रोक सकते हैं.

Privacy and Security Privacy and Security
हाइलाइट्स
  • आप 'ट्रैक न करें' का अनुरोध कर सकते हैं

  • ये सेटिंग डिफॉल्ट रूप से इनएक्टिव होती है

काम, पढ़ाई, एंटरटेनमेंट और अपनी बात को एक से दूसरे शख्स तक पहुंचाने के लिए इंटरनेट पर हमारी निर्भरता काफी बढ़ गई है. लेकिन जैसे-जैसे हमारा ज्यादातर काम ऑनलाइन होते जा रहे हैं हम जाने-अनजाने में अपना बहुत सारा पर्सनल डेटा उन वेबसाइटों के साथ साझा कर देते हैं. हम इनपर अच्छा एन्क्रिप्शन दिए बिना ध्यान देते हैं. ये वेबसाइट हमारी निजी जानकारी इकट्ठा करती हैं. सबसे बड़ा खतरा है कि अगर ये गलत हाथों में पड़ जाती हैं, तो लोग इनका गलत फायदा उठा सकते हैं. साथ ही आपको इनसे नुकसान पहुंच सकता है.

हालांकि, आप इसे रोक सकते हैं. वेब तक पहुंचने के लिए पीसी या एंड्रॉइड स्मार्टफोन का उपयोग करते समय, आप वेबसाइटों से अनुरोध कर सकते हैं कि वे आपकी ब्राउजिंग जानकारी को ट्रैक या एकत्र न करें. आप 'ट्रैक न करें' का अनुरोध कर सकते हैं. बता दें कि ये सेटिंग डिफॉल्ट रूप से इनएक्टिव होती है.

डेस्कटॉप से ऐसे करें इस सेटिंग को इनेबल?

-सबसे पहले अपना कंप्यूटर खोलें और फिर अपने डिवाइस पर Google Chrome वेब ब्राउजर खोलें

-अब थ्री-डॉट ऑप्शन पर क्लिक करें जो स्क्रीन के सबसे ऊपर दाईं ओर मौजूद है

-स्क्रीन पर एक ड्रॉप-डाउन मेनू दिखाई देगा, इसमें से Settings ऑप्शन चुनें

-ड्रॉप-डाउन मेनू से "प्राइवेसी एंड सिक्योरिटी सेटिंग्स" ऑप्शन खोजें. "कुकीज और अदर  साइट डेटा" ऑप्शन पर क्लिक करें

-अपने ब्राउजिंग ट्रैफिक को चालू या बंद करके "ट्रैक न करें" अनुरोध भेजें

-"ट्रैक न करें" को इनेबल करने का मतलब है कि आपके ब्राउजिंग ट्रैफिक के साथ एक रिक्वेस्ट शामिल किया जाएगा. कोई भी प्रभाव इस बात पर निर्भर करता है कि कोई वेबसाइट अनुरोध का जवाब देती है या नहीं और अनुरोध को वह किस तरह लेती है. 

एंड्रॉइड एप्लिकेशन से "ट्रैक न करें" रिक्वेस्ट कैसे भेजें?

-अपना Android डिवाइस खोलें और फिर अपने डिवाइस पर Google Chrome वेब ब्राउजर खोलें

-अब थ्री-डॉट ऑप्शन पर क्लिक करें जो स्क्रीन के सबसे ऊपर दाईं ओर मौजूद है

-सेटिंग्स के ऑप्शन पर क्लिक करें

-ड्रॉप-डाउन मेनू से "प्राइवेसी एंड सिक्योरिटी सेटिंग्स" ऑप्शन खोजें

-अब "Do Not Track" ऑप्शन पर क्लिक करें और सेटिंग्स को चालू करें

-जब हम कंप्यूटर या Android पर वेब ब्राउज करते हैं, तो हम वेबसाइटों को आपके ब्राउजिंग डेटा को एकत्रित या ट्रैक न करने का अनुरोध भेज सकते हैं. यह डिफॉल्ट रूप से बंद होता है.