
सोचिए अगर आपके लैपटॉप की हर हरकत, हर क्लिक और हर टाइप की गई लाइन पर कोई नजर रख रहा हो! क्या आप काम कर पाएंगे? एलन मस्क की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी xAI इन दिनों जबरदस्त विवादों में घिर चुकी है. कारण है- एक ऐसा सॉफ्टवेयर जिसे कंपनी ने अपने कर्मचारियों के निजी लैपटॉप में इंस्टॉल करने का आदेश दे डाला. इस सॉफ्टवेयर का नाम है Hubstaff, जो कर्मचारियों की स्क्रीन रिकॉर्डिंग से लेकर माउस मूवमेंट और कीबोर्ड एक्टिविटी तक को ट्रैक करता है.
मस्क की कंपनी ने दावा किया है कि यह कदम ‘वर्कफ्लो को बेहतर बनाने’ के लिए उठाया गया है. लेकिन कर्मचारियों का कहना है- "ये निगरानी के नाम पर हक छीनना है!"
क्या है Hubstaff, और क्यों मचा है बवाल?
Hubstaff एक ऐसा वर्क मैनेजमेंट टूल है जो कंपनियों को यह देखने की सुविधा देता है कि उनके कर्मचारी किस वेबसाइट पर कितना समय बिता रहे हैं, कौन सा ऐप उपयोग कर रहे हैं, कितनी देर एक्टिव रहे और कितनी देर ब्रेक पर.
मतलब साफ है- यह सॉफ्टवेयर आपकी हर एक्टिविटी पर नजर रखता है.
अब सोचिए, जब एक कर्मचारी अपने पर्सनल लैपटॉप पर काम कर रहा हो और कंपनी उसे कहे कि वह इस ट्रैकिंग टूल को इंस्टॉल करे, तो सवाल उठना लाजिमी है.
ये जासूसी है, ना कि प्रोडक्टिविटी टूल
Business Insider की रिपोर्ट के अनुसार, xAI ने अपने कर्मचारियों को 11 जुलाई तक Hubstaff इंस्टॉल करने को कहा था, वो भी अपने निजी लैपटॉप्स में!
यहां तक कि एक कर्मचारी ने Slack ग्रुप में इस्तीफा तक दे दिया और कहा- "यह निगरानी के नाम पर शोषण है, और संस्कृति के नाम पर नियंत्रण."
इस पोस्ट को दर्जनों कर्मचारियों ने थम्स अप और समर्थन के साथ जवाब दिया.
क्या बोले कर्मचारी और क्या थी कंपनी की सफाई?
जब Business Insider ने कंपनी से सवाल किए, तो कुछ ही घंटों में xAI ने अपनी नीति में बदलाव करते हुए कहा, "जिन कर्मचारियों ने कंपनी से लैपटॉप की डिमांड की है, वे Hubstaff इंस्टॉल करने से पहले डिवाइस मिलने का इंतजार कर सकते हैं."
लेकिन जो लोग पहले से यह सॉफ्टवेयर इंस्टॉल कर चुके थे या जिन्होंने नया लैपटॉप खरीद लिया था- उनका क्या?
क्या यह कदम कानूनी है?
कानून के जानकारों का कहना है कि अमेरिका के कैलिफोर्निया जैसे राज्यों में कर्मचारियों की निजता की सुरक्षा को लेकर कड़े कानून हैं. लेकिन xAI के कई कर्मचारी रिमोट हैं, और उनके लिए स्थानीय श्रम कानून लागू होते हैं.
बिजनेस इनसाइडर की रिपोर्ट के अनुसार, एक वकील ने कहा, "अगर कंपनी को अपने डेटा की सुरक्षा करनी है, तो कम से कम कर्मचारियों को एक अलग डिवाइस दे जिससे निजी और पेशेवर जीवन को अलग रखा जा सके."
xAI का क्या तर्क है?
xAI का कहना है कि यह सॉफ्टवेयर सिर्फ काम के घंटों के दौरान ही एक्टिव रहेगा और उसका उद्देश्य यह देखना है कि कर्मचारियों ने टास्क पर कितना समय दिया.