scorecardresearch

एलन मस्क की कंपनी लॉन्च करेगी 'बेबी ग्रोक', मिलेगा चाइल्ड फ्रेंडली कंटेंट, जानिए इसके बारे में सबकुछ

इस ऐप में पैरेंटल कंट्रोल भी होंगे, जिससे माता-पिता ऐप की सेटिंग्स और उपयोग पर निगरानी रख सकेंगे. मस्क का कहना है कि यह ऐप बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए तैयार किया जा रहा है.

Elon Musk Elon Musk
हाइलाइट्स
  • मस्क की कंपनी xAI लॉन्च करेगी बच्चों के लिए सुरक्षित AI ऐप

  • पैरेंटल कंट्रोल में होगा एप

टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क की AI कंपनी xAI अब बच्चों के लिए एक नया आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ऐप ‘बेबी ग्रोक’ लॉन्च करने जा रही है. मस्क ने रविवार को इसकी घोषणा करते हुए बताया कि यह AI ऐप पूरी तरह बच्चों के लिए डिजाइन किया गया है और इसमें एज-अप्रोप्रियेट कंटेंट होगा. यानी बच्चों की उम्र के अनुसार जानकारी दी जाएगी और किसी भी तरह का एडल्ट या आपत्तिजनक कंटेंट ब्लॉक रहेगा.

पैरेंटल कंट्रोल में होगा एप
इस ऐप में पैरेंटल कंट्रोल भी होंगे, जिससे माता-पिता ऐप की सेटिंग्स और उपयोग पर निगरानी रख सकेंगे. मस्क का कहना है कि यह ऐप बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए तैयार किया जा रहा है, ताकि AI का इस्तेमाल एक एजुकेशनल और इंटरैक्टिव टूल की तरह हो.

‘कंपेनियन्स’ फीचर से मचा था विवाद
xAI का पिछला AI फीचर ‘कंपेनियन्स’ हाल ही में विवादों में आ गया था. यह ग्रोक चैटबॉट का एक हिस्सा है जिसमें दो एनिमेटेड कैरेक्टर शामिल हैं. ‘अनी’ (एक जापानी एनीमे-स्टाइल लड़की) और ‘बैड रुडी’ (एक गुस्सैल रेड पांडा). ये कैरेक्टर्स यूजर्स से वॉयस कमांड के जरिए बात कर सकते हैं और उनका व्यवहार काफी रियलिस्टिक होता है.

‘बेबी ग्रोक’ एक सकारात्मक पहल
हालांकि, अनी का फ्लर्टी बर्ताव और बैड रुडी की गाली-गलौज वाली भाषा को लेकर आलोचना शुरू हो गई है. कुछ संगठनों का कहना है कि अनी का कैरेक्टर "चाइल्डलाइक" है और इससे सेक्शुअल बिहेवियर को बढ़ावा मिलता है. वहीं बैड रुडी हिंसक भाषा का उपयोग करता है, जिससे बच्चों के लिए यह फीचर ठीक नहीं माना गया. ‘बेबी ग्रोक’ एक सकारात्मक पहल मानी जा रही है, जो बच्चों के लिए सुरक्षित AI इंटरैक्शन उपलब्ध कराएगा.

xAI क्या है?
xAI की स्थापना एलन मस्क ने 6 जुलाई 2023 को की थी. इसका मकसद इंसानों की वैज्ञानिक समझ को तेज करना है. इसका प्रमुख प्रोडक्ट ग्रोक एक AI चैटबॉट है जो यूजर्स को सवालों के जवाब देता है. ग्रोक को grok.com, x.com और मोबाइल ऐप्स पर उपयोग किया जा सकता है. अब xAI का ध्यान ऐसे AI समाधानों पर है.