Representative Image
Representative Image
आज के समय में मोबाइल फोन केवल कॉल या मैसेज तक सीमित नहीं रहा. बैंकिंग, ऑनलाइन पेमेंट, पढ़ाई, ऑफिस का काम, सोशल मीडिया और एंटरटेनमेंट हर चीज़ का केंद्र अब स्मार्टफोन बन चुका है. सुबह आंख खुलते ही और रात सोने से पहले तक फोन हमारे हाथ में रहता है. ऐसे में अगर मोबाइल ठीक से काम न करे या सिक्योर न रहे, तो नुकसान केवल तकनीकी नहीं बल्कि आर्थिक भी हो सकता है.
बहुत कम लोग जानते हैं कि स्मार्टफोन की भी एक 'एक्सपायरी डेट' होती है. इसका मतलब यह नहीं कि फोन अचानक बंद हो जाएगा, बल्कि यह कंपनी के अपडेट सपोर्ट से जुड़ा होता है. जब किसी फोन को ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट और सिक्योरिटी पैच मिलना बंद हो जाता है, तब उसे टेक्निकली एक्सपायर माना जाता है.
एक्सपायरी डेट का मतलब क्या है?
स्मार्टफोन की एक्सपायरी डेट कोई बॉक्स पर छपी हुई तारीख नहीं होती. यह इस बात पर निर्भर करती है कि कंपनी आपके फोन को कितने समय तक सॉफ्टवेयर अपडेट और सिक्योरिटी पैच देती है. आमतौर पर यह सपोर्ट 2 से 4 साल तक मिलता है, हालांकि कुछ ब्रांड इससे ज्यादा समय तक भी अपडेट देते हैं. जिस दिन कंपनी आपके फोन के लिए अपडेट देना बंद कर देती है, उसी दिन से फोन 'एक्सपायर' माना जाता है.
एक्सपायर फोन इस्तेमाल करने के नुकसान?
जब मोबाइल को अपडेट मिलना बंद हो जाता है, तो सबसे पहले इसका असर फोन की सुरक्षा पर पड़ता है. ऐसे फोन पर डेटा लीक होने का खतरा बढ़ जाता है, हैकिंग और फ्रॉड के चांस ज्यादा हो जाते हैं, फोन स्लो परफॉर्म करने लगता है, नई ऐप्स बार-बार क्रैश या हैंग कर सकती हैं, कई बार बैंकिंग और पेमेंट ऐप्स चलना बंद कर देती हैं.
कैसे पता करें फोन एक्सपायर हो चुका है?
अगर आप खुद चेक करना चाहते हैं कि आपका फोन एक्सपायर है या नहीं, तो यह तरीके अपनाएं. सबसे पहले सेटिंग्स में सॉफ्टवेयर अपडेट देखें. साथ ही सिक्योरिटी पैच की तारीख जरूर चेक करें. अगर लंबे समय से सिक्योरिटी अपडेट नहीं आया है, तो यह संकेत हो सकता है कि फोन अब सपोर्ट के बाहर जा चुका है. कंपनी की वेबसाइट पर मॉडल सपोर्ट स्टेटस देखें भी देख सकते हैं. अपने फोन के ब्रांड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर मॉडल नंबर डालें और देखें कि अभी भी अपडेट मिल रहे हैं या नहीं.