Smart TV
Smart TV
आज के समय में लगभग हर घर में बड़ा स्मार्ट टीवी नजर आ जाता है. पुराने जमाने के बॉक्स टीवी अब इतिहास बन चुके हैं और लोगों की पहली पसंद अब Smart Android TV बन गया है. वजह भी साफ है, बड़े डिस्प्ले पर शानदार एंटरटेनमेंट, ओटीटी स्ट्रीमिंग का मजा, गेमिंग और इंटरनेट ब्राउजिंग तक सब कुछ एक ही स्क्रीन पर. यही कारण है कि अब स्मार्ट टीवी सिर्फ 'टीवी' नहीं रहा, बल्कि घर का एक ऑल-इन-वन एंटरटेनमेंट डिवाइस बन चुका है.
रिपब्लिक डे को लेकर ई-कॉमर्स साइट अमेजन और फ्लिककार्ट ने एक खास सेल शुरू की है, जहां से आप डिस्कॉउंट के साथ अपना नया स्मार्ट टीवी खरीद सकते है. अमेजन ने अमेजन ग्रेट रिपब्लिक डे सेल की शुरुआत 16 जनवरी 2026 को की, जबकि फ्लिपकार्ट ने अपनी सेल फ्लिकार्ट रिपब्लिक डे की शुरुआत 17 जनवरी 2026 से की. ऐसे में आप यहां से कम कीमत में अपना नया स्मार्ट टीवी खरीद सकते है. अगर आप नया स्मार्ट टीवी खरीदने की सोच रहे हैं, तो कुछ जरूरी फीचर्स को नजरअंदाज करना भारी पड़ सकता है.
असली गेम है डिस्प्ले पैनल का
बड़ा स्क्रीन टीवी तभी मजेदार लगता है, जब उसका पैनल क्वालिटी वाला हो. खराब पैनल होने पर कलर फीके लगते हैं और वीडियो देखने का अनुभव खराब हो जाता है. लेकिन कई लोगों को पैनल के बारे में ज्यादा जानकारी होती नहीं हैं. टीवी सिर्फ स्कीन साइज़ देखकर मत खरीदिए, पैनल टेक्नोलॉजी जरूर चेक करें. ऐसे में हम आपको बताते हैं कि डिस्प्ले पैनल कितने प्रकार के होते है.
टीवी के साथ हो फीचर्स भी स्मार्ट
स्मार्ट टीवी की असली पहचान उसके फीचर्स ही होते हैं. इसलिए खरीदने से पहले यह जरूर देखें कि टीवी में आपको कितना 'स्मार्ट' एक्सपीरियंस मिलेगा. इसके लिए उसके ऑपरेटिंग सिस्टम, एंड्रॉयड टीवी, वॉइस असिसटेंट, गूगल असिसटेंट व एलेक्सा जैसे फीचर्स को देखें.
कनेक्टिविटी पर दें जरूर ध्यान
टीवी कितना भी बढ़िया हो, लेकिन अगर उसमें कनेक्टिविटी लिमिटेड है तो परेशानी तय है. अब सवाल है कि क्या-क्या कनेक्टिविटी होनी चाहिए. आपके टीवी में कम से कम 2-3 HDMI पोर्ट होने चाहिए. साथ USB पोर्ट्स पेन ड्राइव/हार्ड डिस्क लगाने के लिए होने चाहिए. Wi-Fi और Bluetooth का लेटेस्ट वर्जन होना चाहिए ताकि आपके लेटेस्ट डिवाइस आसानी से कनेक्ट हो सकें.
डिस्प्ले के साथ आवाज भी दमदार हो
कई बार टीवी का डिस्प्ले तो शानदार होता है, लेकिन आवाज की क्वालिटी कम होती है. जो पूरा मजा किरकिरा कर देती है. सही साउंड क्वालिटी के लिए आपके टीवी में कम से कम 30W का साउंड आउटपुट होना चाहिए. साथ ही Dolby Audio सपोर्ट भी होना चाहिए. आजकल ज्यादा फिल्म में डॉल्बी ऑडियो ही होता है. अगर आप मूवी और वेब सीरीज के शौकीन हैं, तो साउंड क्वालिटी को हल्के में बिल्कुल न लें.
RAM और स्टोरेज भी स्मार्ट TV की जरूरत
आजकल स्मार्ट टीवी में भी फोन की तरह RAM और Storage होता है. जितनी ज्यादा RAM होगी, उतनी स्मूद परफॉर्मेंस मिलेगी और आप ज्यादा ऐप्स आराम से चला पाएंगे. ज्यादा RAM का मतलब है बेहतर मल्टीटास्किंग. साथ ही 32GB स्टोरेज वाला TV चुनना बेहतर रहता है. यह खास तौर पर तब जरूरी हो जाता है जब आप OTT Apps, Games और दूसरे ऐप्स इंस्टॉल करना चाहते हैं.