

जो लोग काफी समय से एंड्रॉयड फोन इस्तेमाल कर रहे हैं, उन्होंने गौर किया होगा कि उनके फोन का डायलर बदल गया है. अब उसका इंटरफेस वह पुराने डायलर जैसा नहीं रहा. जो लोग रात में पुराने डायलर के साथ सोए, उन्होंने सुबह एकाएक नया डायलर देखा. ऐसे में कई लोगों के मन में सवाल पैदा होने लगा कि कहीं उनका फोन हैक तो नहीं किया गया. तो इस सवाल का जवाब है न. उनके फोन के साथ कोई हैकिंग नहीं की गई है. हां, लेकिन उनके फोन को अपडेट कर दिया गया है. अब एक सवाल फिर उठता है, कि आखिर बिना इजाज़त कैसे अपडेट किया गया और इस अपडेट की जरूरत क्यों थी. तो चलिए ऐसे सभी सवालों के जवाब देते हैं.
क्या फोन हैक किया गया है?
हैकिंग के सवाल बहुत लोगों के मन में उठा, तो इसको लेकर साफ जवाब है कि किसी प्रकार की हैकिंग नहीं की गई. साथ ही गूगल की तरफ से कोई छेड़छाड़ भी नहीं की गई. यहां केवल आपके ऐप को अपडेट किया गया. अपडेट को लेकर गूगल ने काफी पहले ही घोषणा कर दी थी कि वह 'मटेरियल 3डी' डिज़ाइन को 'मटेरियल 3डी एक्सप्रेसिव' से बदल देगा. दरअसल पहले वाले डिज़ाइन के लोग काफी आदि हो चुके थे. इसी अपडेट के चलते लोगों के मोबाइल के डायलर में चेंज़ हुआ है.
क्या है नया बदलाव?
नए बदलाव के तहत डायरल के बटन काफी हद तक एप्पल से बटन से मिलने लगे है. साथ ही जहां पहले सभी कॉल्स एक ही नंबर में जुड़ते रहते थे. अब वह अलग-अलग होकर नज़र आएगे. जिससे उपयोगकर्ता के लिए आसानी होगी यह पता लगाने में कि आखिरी कॉल कब आई थी और किसी. गूगल के अनुसार यह डायलर काफी तेज़ और स्मूथ है. साथ ही डिस्पले की सेंटिंग में भी बदलाव हुआ है. जैसे नोटिफिकेशन्स, कलर थीम, फोटो आदि.
किसने दी गूगल को इस सब की इजाज़त?
दरअसल यह सवाल कई लोगों के मन में उठ रहा है कि गूगल बिना किसी इजाज़त के आपके फोन में अपडेट कैसे कर सकता है. तो इस सवाल को कड़ी दर कड़ी समझते हैं. सबसे पहले तो आपके फोन का डायलर एक प्रकार का ऐप्लीकेशन है. अब गूगल में हर ऐप्लीकेशन प्लेस्टोर पर मौजूद रहता है. अब अगर आपने प्लेस्टोर पर ऑटो-अपडेट को ऑन कर रखा होगा. तो जैसे ही किसी ऐप का अपडेट आएगा फोन खुद उस ऐप को इजाज़त लिए बगैर अपडेट कर देगा. और जिनके भी साथ ऐसा हुआ है उनके फोन में ऑटो अपडेट का ऑप्शन खुला हुआ होगा.
कैसे लौटेगा पुराना डायलर वापस
पुराने डायलर को वापस लाने के लिए प्लेस्टोर पर जाकर डायलर की अपडेट को हटाना होगा. इसके बाद आपके फोन के डायलर की अपडेट हट जाएगी और आपको पुराना फोन डायलर वापस मिल जाएगा. ऐसे ही अगर आप चाहते हैं कि और ऐप खुद अपडेट न हो तो ऑटो-अपडेट के ऑप्शन को फौरी तौर पर ऑफ कर दें.