scorecardresearch

Google Chrome New Logo: क्या आपको भी समझ आया नए और पुराने वाले Google logo में अंतर?

Google Chrome Logo 2022: इस नए लोगो में लाल, पीला और हरा रंग ज्यादा क्लियर और फ्लैट नजर आएगा. लोगो के बीच में मौजूद नीला रंग भी अब पहले की तुलना में ज्यादा गहरा कर दिया गया है. दरअसल, 2008 में लोगो थोड़ा थ्री-डी टाइप था, वहीं 2011 में गूगल ने क्रोम के लिए फ्लैट लोगो को सेलेक्ट किया था. यह पिछले वाले से काफी अलग था. 2022 के इस बदलाव के बाद ये लोगो पहले से भी ज्यादा फ्लैट है.

Google Chrome Logo Google Chrome Logo
हाइलाइट्स
  • 8 साल में पहली बार क्रोम का लोगो अलग दिखने वाला है

  • लाल, पीला और हरा रंग दिखेगा ज्यादा क्लियर

साल की शुरुआत से ही गूगल (Google) अपने प्लेटफॉर्म पर कई सारे बदलाव कर रहा है. वह लगातार इसमें नए-नए अपडेट्स ला रहा है. अब इसी में आगे बढ़ते हुए गूगल अपने क्रोम लोगो (Google Chrome Logo) को भी बदलने वाला है. आपको बता दें, पिछली बार ये  2014 में हुआ था. अब 8 साल में पहली बार क्रोम का लोगो अलग दिखने वाला है. हालांकि, अगर आप नॉर्मल पहली बार देखेंगे तो हो सकता है कि समझ न आये, लेकिन गौर से देखेंगे तो आपको समझ आ जाएगा.  

गौरतलब है कि इससे पहले गूगल ने अपने क्रोम लोगो में 2008 में बदलाव किया था. इसके बाद ये बदलाव साल 2011 में किया गया, फिर 2014 में और फिर अब 2022 में ये बदलाव किया जा रहा है.

कैसा होगा गूगल क्रोम का नया लोगो  

गूगल क्रोम के डिजाइनर एल्विन हु (Elvin Hu) ने इस बात की जानकारी ट्विटर के माध्यम से दी है. उन्होंने ट्वीट थ्रेड करते हुए क्रोम के पुराने और नए लोगो के बीच के अंतर को दिखाया है. उन्होंने लिखा, “आप में से कुछ लोगों ने आज क्रोम के कैनरी अपडेट में एक नया आइकन देखा होगा. हां! हम 8 साल में पहली बार क्रोम के ब्रांड आइकन रीफ़्रेश कर रहे हैं. जल्द ही आपके सभी डिवाइस पर नए आइकन दिखाई देने लगेंगे.” 

पुराने और नए क्या फर्क है?

गूगल क्रोम के नए लोगो (Google Chrome New Logo) की बात करें, तो पुराने लोगो में हरे रंग के बीच में मौजूद बॉर्डर पर हल्की परछाई थी जिसे फेरबदल के बाद हटा दिया गया है. लोगो में रंग अब ज्यादा डार्क कर दिए गए हैं, ये शायद डिजाइन टीम ने लोगो पर आ रही परछाई को हटाने के लिए किया है. गूगल की डिज़ाइन टीम ने आइकन को ज्यादा सुलभ बनाने के लिए, उन्होंने बहुत छोटे छोटे ग्रेडिएंट्स का उपयोग किया है. हालांकि, इसे नोटिस  करना काफी मुश्किल है. 

लाल, पीला और हरा रंग दिखेगा ज्यादा क्लियर 

आपको बता दें, इस नए लोगो में लाल, पीला और हरा रंग ज्यादा क्लियर और फ्लैट नजर आएगा. लोगो के बीच में मौजूद नीला रंग भी अब पहले की तुलना में ज्यादा गहरा कर दिया गया है. दरअसल, 2008 में लोगो थोड़ा थ्री-डी टाइप था, वहीं 2011 में गूगल ने क्रोम के लिए फ्लैट लोगो को सेलेक्ट किया था. यह पिछले वाले से काफी अलग था. 2022 के इस बदलाव के बाद ये लोगो पहले से भी ज्यादा फ्लैट है.'