scorecardresearch

Google Beam: Video Call की दुनिया में AI क्रांति, 2D कॉल बनेगी अब 3D... मिलेगा Real Time Speech Translation फीचर

गूगल ने गूगल बीम को लॉन्च किया है जिसकी मदद से लोग अब 2डी की जगह 3डी में बात कर सकेंगे. साथ ही इसमें रियल टाइम स्पीच ट्रांस्लेशन फीचर भी मिलेगा. जानें आखिर कैसे बनेगी 2डी वीडियो 3डी.

गूगल ने अपने सालान डिवलपर इवेंट Google I/O में Google Beam को लॉन्च किया है. वीडियो कॉल की दुनिया में यह एक क्रांति लेकर आने वाला एआई प्लेटफॉर्म होगा. इसकी खास बात है कि यह वीडियो कॉल को 2डी के बजाए 3डी में करवाएगा. यानी अब आपको कॉल के दौरान महसूस होगा कि दूसरा शख्स बिलकुल आपके सामने बैठा है. इसके अलावा यह रियल टाइम में स्पीच को ट्रंस्लेट भी करेगा आपके लिए. 

क्यों इस्तमाल करें गूगल बीम
इसको प्रयोग में लाने की सबसे खास वजह है कि यह आपको किसी से भी बात करते हुए 3डी में एक अलग ही अनुभव करवाएगा. किसी के भी हाव-भाव को आप आसानी और बेहतर तरीके से समझ पाएंगे. आप बेशक दूर बैठे होंगे लेकिन यह आपको वह दूरी महसूस नहीं होने देगा.

यह केवल किसी को पास ही नहीं दिखाएगा. बल्कि उसके चेहरे के हाव-भाव, उसका आपसे आंखें मिलाना, हाथों की हरकत जैसी सभी डिटेल बारीकी के साथ आपको दिखाएगा. बीम उन लोगों के लिए और भी ज्यादा फायदेमंद रहेगा जो कहीं दूर रहते हैं, लेकिन अपनों को खोया हुआ महसूस करते हैं. ऐसे में केवल एक कॉल से वह लोग उसे अपने पास बैठे दिखेंगे.

कैसे करता है बीम काम
किसी भी वीडियो कॉल के दौरान वीडियो डायरेक्ट इंटरनेट के माध्यम से दूसरे के सिस्टम तक पहुंचता है. लेकिन बीम के इस्तेमाल से आपका वीडियो पहले अलग-अलग एंगल से रिकॉर्ड होगा. फिर उसे मिलाया जाएगा. उसके बाद रेंडर कर भेजा जाएगा.

सम्बंधित ख़बरें

बीम को इस्तेमाल करने के लिए इसे सपोर्ट करने वाले डिवाइज चाहिए होंगे. बीम जिस प्रकार के आपके वीडियो को रिकॉर्ड करता है. उसके लिए 6 अलग-अलग कैमरों की जरूरत पड़ती है. यह अलग-अलग एंगल से आपका वीडियो लेते हैं. जिससे सभी वीडियो को मिलाकर एक 3डी टाइप वीडियो बनाया जा सके.

कबसे इस्तेमाल कर सकेंगे बीम
गूगल ने बीम के इस्तेमाल के लिए 6 कैमरा वाले डिवाइस बनाने के लिए HP के साथ पार्टनरशिप की है. HP अगले महीने तक इन डिवाइज के पर्दा उठा देगा. लेकिन मार्केट में यह डिवाइस इस साल के आखिर तक ही मिल पाएंगे.