
Google पिक्सल सीरीज का अफोर्डेबल स्मार्टफोन Pixel 7a लाने की तैयारी कर रहा है. जो गूगल के इस साल Google I/O 2023 इवेंट में दुनिया के सामने पेश किया जा सकता है. यह इवेंट 10 मई को होने वाला है. Google Pixel 7a के लॉन्च होने से पहले ही इसके कई फीचर्स लीक हो गए है. जिसके मुताबिक Pixel 7a में बेहतरीन डिस्प्ले, प्रोसेसर, कैमरा और चार्जिंग स्पीड देखने को मिल सकता है.
लीक्स के मुताबिक Google Pixel 7a में पिछले Pixel 6a स्मार्टफोन के मुकाबले काफी बेहतर होने वाला है. इसके साथ ही इसमें कई अपग्रेड भी देखने को मिल सकते हैं. इसका कैमरा में भी कई बदलाव देखने को मिल सकता है. यह अपडेटेड टेंसर चिपसेट के साथ आ सकता है. जो यूजर्स को ऑप्टिमाइज्ड एक्सपीरिएंस देगा. लीक्स के मुताबिक Pixel 7a का डिजाइन गूगल की Pixel 7 सीरीज से मिलती-जुलती हो सकती है. जिसके चलते यह स्मार्टफोन यूजर्स को प्रीमियम फील देगा.
मिलेगा Tensor G2 प्रोसेसर
Google Pixel 7a में 6.1 इंच का फुल HD+ रिजॉल्यूशन वाला 90HZ OLED डिस्प्ले देखने को मिल सकता है. इस स्मार्टफोन में Tensor G2 प्रोसेसर देखने को मिल सकता है. जिसे गूगल ने इन-हाउस तैयार किया है. इस प्रोसेसर के अलावा Pixel 7a में LPDDR5 रैम और UFS 3. 1 स्टोरेज के साथ लॉन्च हो सकता है. फिलहाल अभी तक Tensor G2 प्रोसेसर गूगल के फ्लैगशिप स्मार्टफोन में Pixel 7 लाइनअप में मिल रहा है.
मिलेगा धांसू फोटोग्राफी कैमरा
Google Pixel 7a के कैमरे की बात करें तो इसमें सोनी सेंसर के साथ मेन कैमरा होने वाला है. जो 64MP Sony IMX787 मेन सेंसर के साथ 12MP सेकेंडरी लेंस कैमरा के साथ आ सकता है. Pixel 7a के फ्रंट कैमरे की स्पेसिफिकेशन अभी तक सामने नहीं आए हैं लेकिन कुछ टिप्सटर के मुताबिक इसमें 10.8MP सेल्फी कैमरा सेंसर मिल सकता है.
मिलेगा एंड्रॉयड का लेटेस्ट वर्जन
लेटेस्ट एंड्रॉयड अपडेट्स सबसे पहले गूगल के डिवाइसेज में ही मिलते हैं. इसके साथ ही गूगल के यूजर्स को स्टॉक एंड्रॉयड अनुभव भी दिया जाता है. जिसके चलते Pixel 7a में लेटेस्ट Android 13 देखने को मिल सकता है. वहीं Android 14 के रोल आउट होने के बाद उसका भी अपडेट भी मिल सकता है. Google Pixel 7a की बैटरी कितनी होगी इसके बारे में अभी तक कुछ डिटेल्स सामने नहीं आई है. लेकिन उम्मीद लगाई जा रही है कि पिछले साल आए Pixel 6a के मुकाबले इस फोन में बैटरी बड़ी होने वाली है. वैसे तो परफॉर्मेंस के मामले में Google Pixel फोन्स ने हमेशा से ही अपनी अलग पहचान बनाई है, जो Pixel 7a के साथ भी बरकरार रह सकता है.