Google Storage: गूगल स्टोरेज हो गई फुल तो बिना कुछ डिलीट किए 2 मिनट में ऐसे करें खाली
अगर आपका गूगल स्टोरेज फुल हो है और बार-बार आपसे स्टोरेज खरीदने के लिए कहा जा रहा है तो घबराने की जरूरत नहीं है. कुछ हैक्स का इस्तेमाल करके आप बिना कुछ डिलीट किए गूगल स्टोरेज को खाली कर सकते हैं.
Google Storage Full
- नई दिल्ली,
- 12 जनवरी 2026,
- (Updated 12 जनवरी 2026, 1:06 PM IST)
अगर आपकी गूगल स्टोरेज फुल हो गई है. आप भी इस समस्या से लगातार परेशान हैं और लगातार स्टोरेज खरीदने के लिए कहा जा रहा है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. आपको स्टोरेज खरीदने की भी जरूरत नहीं है. कुछ ट्रिक्स अपनाकर इस समस्या का समाधान पा सकते हैं. इसकी मदद से आप बिना कुछ डिलीट किए गूगल स्टोरेज खाली कर सकते हैं.
कैसे खाली करें गूगल स्टोरेज?
आप कोई भी फोटो शेव नहीं कर पा रहे हैं तो आपका गूगल स्टोरेज फुल हो गया है. चलिए आपको बताते हैं कि गूगल स्टोरेज को कैसे बिना कुछ डिलीट किए खाली किया जा सकता है.
- फुल गूगल स्टोरेज को खाली करने के लिए आपको सबसे पहले गूगल पर जाना होगा. इसके बाद Google Takeout सर्च करें.
- इसके बाद इसमें आपको उस जीमेल आईडी से लॉगिन करना है, जिसको आप खाली करना चाहते हैं.
- इसमें स्कॉल करने पर Deselect all का ऑप्शन मिलेगा. इसपर आपको क्लिक करना है.
- इसके बाद इसमें आपको बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे. इसमें से Google Drive और Google Photos पर टिक करके सलेक्ट करना है.
- इसके बाद सबसे नीचे आपको नेक्स्ट का बटन दिखाई देगा, उसपर क्लिक करना है.
- इसके बाद ऊपर आपको Send download link via email का ऑप्शन दिखेगा, इसे सलेक्ट करना है.
- इसके बाद Export once वाले ऑप्शन को सलेक्ट करना है.
- इसके बाद नीचे Create Export वाला बटन दबाना है.
- इसके बाद आपके जीमेल अकाउंट पर एक लिंक आएगा. Manage Google Takeout request पर क्लिक करके अपने सारे डेटा को एक क्लिक में डाउनलोड कर सकते हैं. इसके बाद उसे शेव कर सकते हैं.
- इसके बाद आप Google Drive और Google Photos से उस डेटा को डिलीट कर दें. इसके बाद आपका गूगल स्टोरेज खाली हो जाएगा.
ये भी पढ़ें: