scorecardresearch

Harley Davidson 350cc Bike Launch: हार्ले डेविडसन लॉन्च करेगी मिडिलवेट सेगमेंट में दो बाइक, रॉयल एनफील्ड को देगी टक्कर

हार्ले डेविडसन मिडिलवेट सेगमेंट में 350cc की बाइक लॉन्च करने वाली है. जो कई बेहतरीन फीचर और दमदार लुक के साथ आने वाली है. ऐसा कहा जा रहा है कि हार्ले डेविडसन की इस बाइक को लॉन्च होने के बाद रॉयल एनफील्ड को कड़ी टक्कर मिलेगी.

Harley Davidson Harley Davidson
हाइलाइट्स
  • दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक मिलेगा

  • 143 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ाया जा सकेगा

हार्ले डेविडसन 350cc की एक दमदार मोटरसाइकिल भारत में 10 मार्च को लॉन्च करने जा रही है. बाइक को लॉन्चिंग को लेकर कंपनी की तरफ से टीजर भी जारी कर दिया गया है. हार्ले डेविडसन की आने वाली नई बाइक मिडिलवेट सेगमेंट की होने वाली है. जिसके लिए कंपनी लोकर पार्टनर्स के साथ कॉरपोरेट कर रही है. अमेरिकी मोटरसाइकिल बनाने वाली कंपनी हार्ले डेविडसन चीन में कियानजियांग मोटर्स के साथ मिलकर दो बाइक पर एक साथ काम कर रही है. जो X350 और X500 मोटरसाइकिल है. जिनका हाल ही में कंपनी ने टीजर जारी कर 10 मार्च को लॉन्च करने की सूचना दी है. 

हार्ले डेविडसन X350 की डिटेल्स
हार्ले डेविडसन के X350 वाली बाइक की बात करें तो इसके टीजर से पता चलता है कि इसमें राउंड हेडलैंप और रियर व्यू मिरर और सर्कुलर इंस्ट्रूमेंट पैड के साथ आने वाली है. इसके साथ ही यह एक रेट्रो थीम पर बेस्ड बाइक हो सकती है. इसके साथ ही इसमें शार्प फ्यूल टैंक, स्टेप-अप सीट डिज़ाइन और एक्सटेंडेड टेल सेक्शन के साथ मॉडर्न कैरेक्टर की सुविधा भी मिल सकती है. वहीं इसके परफॉर्मेंस की बात करें तो हार्ले डेविडसन X350 में 353cc का मोटर हो सकता है. जो मैक्सिमम 35-36ps की पावर जनरेट कर सकेगा. कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इसकी टॉप स्पीड 89 मील प्रति घंटा रहने वाली है, यानी इस बाइक को करीब 143 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ाया जा सकेगा. इसके हार्डवेयर स्पेक्स में यूएसडी फ्रंट फोर्स, मोनोशॉक रियर सस्पेंशन, अलॉय व्हील्स और दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक मिलने की उम्मीद है. 

Harley Davidson X350 and X500 Motorcycles
Harley Davidson X350 and X500 Motorcycles

पॉवरिंग हार्ले-डेविडसन X500
पॉवरिंग हार्ले-डेविडसन X500 500cc मोटर ऑप्शन के साथ आ सकता है. जो मैक्सिमम 47.5PS की पावर और 46Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा. पॉवरिंग हार्ले-डेविडसन X500 के डिजाइन की बात करें तो कुछ हद तक ये हार्ले डेविडसन X350 की तरह हो सकती है. इसकी टॉप स्पीड 99 मील प्रति घंटा रहने वाली है, यानी ये बाइक करीब 159 किमी प्रति घंटा की रफ्तार सड़कों पर रफ्तार भर सकेगी. इस बाइक का वजन करीब 207 किलोग्राम रहने वाला है. 

रॉयल एनफील्ड और जावा से होगी टक्कर
हार्ले-डेविडसन अपने इन दोनों बाइक को भारत में लॉन्च करती है तो रॉयल एनफील्ड और जावा को कड़ी टक्कर देगी. हार्ले-डेविडसन की ये बाइक रॉयल एनफील्ड की X350 का क्लासिक 350, मेटोर 350 और हंटर 350 के साथ सीधा मुकाबला देखने को मिल सकता है. वहीं हार्ले-डेविडसन X500 का रॉयल एनफील्ड के इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 से टक्कर देखने को मिल सकती है.