scorecardresearch

Laptop और PC में करें ये सेटिंग, सिस्टम से दूर होते ही अपने आप हो जाएगा लॉक

Windows 11 में एक ऐसा फीचर दिया हुआ है जिसको ऑन करने के बाद आगर आप आप Laptop और PC से दूर जाते हैं तो वह अपने आप ही लॉक हो जाएगा. इस फीचर का नाम डायनामिक लॉक है. हम यहां आपको बता रहे हैं कि किस तरह से अपने Laptop और PC एक्टिव कर सकते हैं.

Windows 11 dynamic lock Windows 11 dynamic lock
हाइलाइट्स
  • Laptop से दूर जाते ही 30 सेकंड में होगा लॉक

  • Windows key + L शॉर्टकट से भी लॉक कर सकते हैं Laptop या PC

अधिकांश लोग ऐसा करते है कि वह काम करते-करते अपने लैपटॉप या फिर पीसी को वैसे ही ओपन छोड़कर चाय-कॉपी या वॉसरूम चले जाते हैं. ऐसा करना उनके लिए भारी भी पड़ जाता है. आपको लैपटॉप या पीसी को ओपन देखकर कोई भी आपका गोपनीय डाटा चुरा सकता हैं. इससे से भी बदतर वह आपके निजी फोटो को देखते ही नहीं उसे अपने पास ट्रांसफर भी कर सकते है. जो आपके लिए आगे चलकर मुसीबत खड़ी कर सकता है. हालांकि विंडोज सिस्टम में Windows key + L शॉर्टकट की मदद से उसे लॉक करने सी सुविधा दी हुई है. लेकिन फिर भी लोग जल्दबाजी में इस शॉर्टकट से पीसी को लॉक करना भुल जाते हैं. हम यहां आपको यहां ऐसी ट्रिक बता रहे हैं जिसको करने के बाद आपको लैपटॉप या पीसी अपने आप लॉक हो जाएगा. 

सिस्टम से दूर जाते होगा लॉक
यहां पर हम आपको डायनेमिक लॉक के बारे में बता रहे हैं. जिसको एक्टिव करने के बाद अगर आप अपना लैपटॉप ओपन छोड़कर चले जाते हैं तो वह अपने आप ही लॉक हो जाएगा. यह डायनेमिक लॉक लगाने के लिए आपके सिस्टम में Windows 11 होना जरूरी है. इसे एक्टिव करने के बाद अगर आप अपना पीसी ओपन करके चले जाते हैं तो वह अपने आप ही 30 सेकंड में लॉक हो जाएगा. 

फ़ोन या ब्लूटूथ इयरफोन करना होगा कनेक्ट
Microsoft के अनुसार जब कोई कनेक्टेड ब्लूटूथ डिवाइस (आपका फ़ोन या ब्लूतूथ इयरफोन) कनेक्टिंग डिस्टेंस से दूर हो जाता है, तो डायनेमिक लॉक फीचर आपके कंप्यूटर को ऑटोमेटिक लॉक कर देता है. यानी जब आप अपने पीसी से दूर चले जाते हैं और आपका डायनेमिक लॉक डिवाइस कनेक्टिंग डिस्टेंस से बाहर हो जाता है, तो आपका पीसी 30 सेकंड के बाद अपने आप लॉक हो जाएगा. इस फीचर को आप सेटिंग में जाकर एक्टिव कर सकते हैं. 

ऐसे एक्टिव करें डायनेमिक लॉक
इस फीचर को एक्टिव करने के लिए आपको लैपटॉप या फिर पीसी के साथ अपने ब्लूटूथ डिवाइस को पेयर करना होगा. इसके बाद आप Windos 11 विंडोज बटन दबाएं और सेटिंग में जाएं. इसके बाद अकाउंट पर क्लिक करें. इसके बाद एकाउंट में जाए. फिर साइन-इन पर क्लिक करें.  इसके बाद डायनेमिक लॉक विकल्प पर क्लिक करें. यहां पर आपको एक बॉक्स दिखाई देगा जिसमें लिखा होगा कि "Allow Windows to automatically lock your device when you're away". इसपर क्लिक कर दें. इस ऑन करने के बाद आपने जिस ब्लूटूथ डिवाइस (स्मार्टफोन, ब्लूतूथ इयरफोन) को पेयर किया है उसे अपने पीसी से दूर जाते हैं तो उसे अपने साथ ले जाएं. आपके ब्लूटूथ रेंज से बाहर होने के 30 सेकंड बाद यह अपने आप लॉक हो जाएगा.