scorecardresearch

Google Contact Birthday Reminder: नहीं रहते हैं लोगों के जन्मदिन याद! गूगल का यह फीचर करेगा परेशानी हल, जानिए कैसे

Google Contacts में अब Add Birthday का फीचर रोलआउट हो चुका है और अब आप अपने दोस्तों, परिवारजनों या सहकर्मियों के जन्मदिन आसानी से सेव करके रख सकते हैं.

Representational Image Representational Image

गूगल ने गूगल कॉन्टैक्ट्स के लिए बर्थडे रिमाइंडर फीचर रोल आउट करना शुरू कर दिया है. इस सर्विस के जरिए यूजर्स अपने उन दोस्तों और परिवारजनों के जन्मदिन का रिमाइंडर लगा सकते हैं जिनके कॉन्टेक्ट नंबर फोन में सेव हैं. 

इस फीचर से आप हर एक कॉन्टेक्ट का जन्मदिन गूगल कॉन्टेक्ट्स में सेव कर सकते हैं और यह उस गूगल अकाउंट से लिंक्ड सभी डिवाइसेज में सिंक हो जाएगा. 

ऐसे करें जन्मदिन एड:
सबसे पहले Play Store से Google Contacts का नया वर्जन अपडेट करें. इसे Google अकाउंट से लिंक करें. अब स्टेप-बाय-स्टेप इस प्रोसेस को फॉलो करके आप जन्मदिन एड कर सकते हैं. 

  • सबसे पहले गूगल कॉन्टेक्ट खोलें. 
  • नीचे के पैनल से अपने Google कॉन्टेक्ट एप पर हाइलाइट पेज पर टैप करें. 
  • यहां, आप एप के फॉर यू सेक्शन से एड बर्थडे टैब देखेंगे.
  • इसके बाद यह आपको कॉन्टेक्ट लिस्ट पर ले जाएगा, जहां आप उस कॉन्टेक्ट को चुन सकते हैं जिसके लिए आप जन्मदिन एड करना चाहते हैं. 
  • कॉन्टेक्ट्स का चयन करें और उनके बर्थ फील्ड के वर्ष में जन्मदिन एड करें. 

एक बार हो जाने के बाद, Google कॉन्टेक्ट्स आपको पहले से जन्मदिन का रिमाइंडर देगा. इसके लिए आपको बर्थडे रिमाइंडर के लिए नोटिफिकेशन इनेबल करनी होगी.