scorecardresearch

Instagram का यह फीचर नहीं ऑन है, तभी नहीं आ रहे हैं व्यूज, सेटिंग में जरूर चेक करें ये चीजें

हर कोई आज के वक्त में वायरल होना चाहता है. हर किसी का सपना इंस्टाग्राम पर ढेर सारे फॉलोवर्स का जमावड़ा करना है. आप वीडियो भी अच्छा पोस्ट करते हैं, लेकिन इसके बावजूद व्यूज नहीं आते हैं. तो सेटिंग में कुछ बदलाव करने की जरूरत हो सकती है.

Instagram Hacks Instagram Hacks

Instagram या कोई अन्य सोशल मीडिया एप आज के वक्त में सिर्फ एक फन ऐप नहीं रह गया है, बल्कि अगर आसान भाषा में बोलें तो इस दुनिया की एक Virtual मौजूदगी है. 2025 के डेटा के अनुसार दुनिया की 60-64 फीसदी आबादी सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने लगी है. जो लोग सोशल मीडिया पर नहीं हैं, वह भी किसी न किसी तरह से सोशल मीडिया से जुड़ा है. जैसे बच्चे अपने मां बाप के सोशल मीडिया से और घर के बुजुर्ग, घर के किसी दूसरे सदस्यों के सोशल मीडिया से. सिर्फ आम इंसान ही नहीं, बड़ी-बड़ी कंपनियां भी अपने प्रोडक्स की ब्रांडिंग और इमेज बिल्डिंग के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल करती हैं. हर कोई अपनी साइट पर व्यूज बढ़ाना चाहता है.

कुछ लोग इंस्टाग्राम को पैसे देकर व्यूज लाते हैं और कुछ लोग कंटेंट से. कई लोगों के इतने फॉलोवर्स भी नहीं होते, फिर भी उनकी वीडियो पर लाखों व्यूज होते हैं. आप भी अगर वैसा ही कंटेंट बना रहे और उसके बाद भी व्यूज नहीं आते है तो चलिए आपको कुछ टिप्स बताते हैं.

क्यो नहीं आते हैं व्यूज?
अगर इंस्टाग्राम पर आपके वीडियो पर व्यूज नहीं आते हैं तो इसका कारण आपके पेज का इंस्टाग्राम एल्गोरिथम में शामिल नहीं होना हो सकता है. रील के इंस्टाग्राम एल्गोरिथ्म में शामिल नहीं होने के बहुत से कारण हो सकते हैं, जैसे कंटेंट का रिलेटेबल न होना, वीडियो क्वालिटी का अच्छा न होना, ट्रेन्ड को फॉलो नहीं करना या  कोई टेक्निकल एरर. अगर कंटेंट भी रिलेटेबल है, वीडियो क्वालिटी भी अच्छी है, आप ट्रेंड को भी फॉलो कर रहे तो इसका मतलब, कोई टेक्निकल एरर है. आपके पेज पर तभी व्यूज नहीं आ रहे हैं. यह टेक्निकल एरर हो सकते है, किसी फीचर का ऑन नहीं होना या फिर पेज की सेटिंग सही से न होना. 

सम्बंधित ख़बरें

सेटिंग में ये चीज करें चेक-

  • सब से पहले चेक करें, आपका इंस्टाग्राम प्राइवेट अकाउंट पर सेट तो नहीं है? अगर है तो अकाउंट सेटिंग में जाकर अपने जॉनर के हिसाब से अकाउंट टाइप को सलेक्ट करके आईडी को पब्लिक करें.
  • हो सकता रील पोस्ट करने वक्त आपने 'शेयर विद फ्रेंड' का ऑप्सन ऑन हो. इस सेटिंग को हटा कर पब्लिक कर दें.
  • व्यू काउंट सेटिंग से पता चलता है कि रील पर कितने व्यूज आते हैं. एक बार कंफर्म कर लें कि यह फीचर ऑफ हो. इस फीचर के ऑन होने से भी व्यू का पता नहीं चलता है. 
  • हमेशा स्टोरी पोस्ट करते रहें, जिससे लोग आपसे इंट्रेक्ट करते रहते हैं.
  • हमेशा ऐप को अपडेट करते रहे. इंस्ट्राग्राम पुराने ऐप वर्जनस को एल्गोरिथ्म में शामिल नहीं कर पाता.
  • कई बार कॉपीराइट के कारण पेज की विजिबिलिटी इंस्टाग्राम कुछ दिनों के लिए बंद कर देता है. इस कारण भी रील नए लोगों तक नहीं पहुंच पाती और व्यूज नहीं आते. एक बार अकाउंट स्टेट्स में जाकर जरूर चेक करें कि चारों ऑप्शन के आगे इंस्टाग्राम की तरफ से ग्रीन मार्क है या नहीं. अगर नहीं है तो घबराए नहीं, इंस्टाग्राम से तुरंत कनेक्ट करें.
  • आखिरी और सबसे महत्वपूर्ण. अगर आप रील बहुत-बहुत दिनों पर पोस्ट करते हैं, तब भी व्यूज नहीं आते. रोज पोस्ट न करने से इंस्टाग्राम एल्गोरिथ्म पेज को कंसीडर करना छोड़ देता है, जिससे रील नए लोगों तक नहीं पहुंच पाती. अगर टाइम नहीं है, फिर भी हर रोज एक पोस्ट डालने की कोशिश करें. जिससे पेज की विजिबिलिटी बनी रहे. 

कुछ अन्य सेटिंग्स भी हो सकती हैं, जो ऐप में उपलब्ध हों, जिन्हें आपको अपनी प्रोफाइल में जांचने की आवश्यकता हो सकती है. अगर आप चाहें तो इंस्टाग्राम सेटिंग में जाकर गाइड भी पढ़ सकते हैं, जिससे आपकी समस्या दूर हो सकती है.

(ये स्टोरी अमृता सिन्हा ने लिखी है. अमृता जीएनटी डिजिटल में बतौर काम करती हैं)

ये भी पढ़ें: