
Instagram या कोई अन्य सोशल मीडिया एप आज के वक्त में सिर्फ एक फन ऐप नहीं रह गया है, बल्कि अगर आसान भाषा में बोलें तो इस दुनिया की एक Virtual मौजूदगी है. 2025 के डेटा के अनुसार दुनिया की 60-64 फीसदी आबादी सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने लगी है. जो लोग सोशल मीडिया पर नहीं हैं, वह भी किसी न किसी तरह से सोशल मीडिया से जुड़ा है. जैसे बच्चे अपने मां बाप के सोशल मीडिया से और घर के बुजुर्ग, घर के किसी दूसरे सदस्यों के सोशल मीडिया से. सिर्फ आम इंसान ही नहीं, बड़ी-बड़ी कंपनियां भी अपने प्रोडक्स की ब्रांडिंग और इमेज बिल्डिंग के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल करती हैं. हर कोई अपनी साइट पर व्यूज बढ़ाना चाहता है.
कुछ लोग इंस्टाग्राम को पैसे देकर व्यूज लाते हैं और कुछ लोग कंटेंट से. कई लोगों के इतने फॉलोवर्स भी नहीं होते, फिर भी उनकी वीडियो पर लाखों व्यूज होते हैं. आप भी अगर वैसा ही कंटेंट बना रहे और उसके बाद भी व्यूज नहीं आते है तो चलिए आपको कुछ टिप्स बताते हैं.
क्यो नहीं आते हैं व्यूज?
अगर इंस्टाग्राम पर आपके वीडियो पर व्यूज नहीं आते हैं तो इसका कारण आपके पेज का इंस्टाग्राम एल्गोरिथम में शामिल नहीं होना हो सकता है. रील के इंस्टाग्राम एल्गोरिथ्म में शामिल नहीं होने के बहुत से कारण हो सकते हैं, जैसे कंटेंट का रिलेटेबल न होना, वीडियो क्वालिटी का अच्छा न होना, ट्रेन्ड को फॉलो नहीं करना या कोई टेक्निकल एरर. अगर कंटेंट भी रिलेटेबल है, वीडियो क्वालिटी भी अच्छी है, आप ट्रेंड को भी फॉलो कर रहे तो इसका मतलब, कोई टेक्निकल एरर है. आपके पेज पर तभी व्यूज नहीं आ रहे हैं. यह टेक्निकल एरर हो सकते है, किसी फीचर का ऑन नहीं होना या फिर पेज की सेटिंग सही से न होना.
सेटिंग में ये चीज करें चेक-
कुछ अन्य सेटिंग्स भी हो सकती हैं, जो ऐप में उपलब्ध हों, जिन्हें आपको अपनी प्रोफाइल में जांचने की आवश्यकता हो सकती है. अगर आप चाहें तो इंस्टाग्राम सेटिंग में जाकर गाइड भी पढ़ सकते हैं, जिससे आपकी समस्या दूर हो सकती है.
(ये स्टोरी अमृता सिन्हा ने लिखी है. अमृता जीएनटी डिजिटल में बतौर काम करती हैं)
ये भी पढ़ें: