scorecardresearch

Meta Superintelligence Team: Zuckerberg की सुपर टीम में हैं दो भारतीय, कमाई 10 करोड़ डॉलर के करीब... जानिए इनके बारे में

मेटा के एआई मॉडल लामा-4 की असफलता के बाद कंपनी के कई बड़े इंजीनियर भी इसका दामन छोड़कर चले गए, जिसके बाद मेटा ने अपनी इस सुपरइंटेलिजेंस टीम का गठन किया है.

तृुपित बंसल (बाएं) और हम्माद सैयद (दाएं) तृुपित बंसल (बाएं) और हम्माद सैयद (दाएं)

मेटा ने हाल के हफ्तों में अपनी नई 'सुपरइंटेलिजेंस टीम' के लिए कई प्रतिभाशाली एआई इंजीनियर्स को नियुक्त किया है. कंपनी ने चैटपीजीटी सहित कई बड़ी कंपनियों से प्रतिभाओं को मेटा में शामिल किया. खास बात यह है कि सीईओ मार्क जकरबर्ग ने खुद अपनी इस 'सुपर टीम' में कई इंजीनियर्स का स्वागत किया. ज़करबर्ग की इस बढ़ती टीम में दो भारतीय मूल के रिसर्च भी शामिल हैं. तृपित बंसल और हम्माद सैयद. 

कौन हैं तृपित बंसल और हम्माद सैयद?
आईआईटी कानपुर (IIT Kanpur) के पूर्व छात्र तृपित बंसल नई मेटा लैब के लिए भर्ती किए गए केवल दो भारतीयों में से एक हैं. उन्होंने मैसाचुसेट्स यूनिवर्सिटी से पोस्टग्रैजुएट रिसर्च किया है. वह इससे पहले 2018 में भी मेटा के साथ काम कर चुके हैं. बंसल का बायोडाटा शानदार अनुभवों से भरा है. वह ओपनएआई, माइक्रोसॉफ्ट रिसर्च, गूगल रिसर्च और फेसबुक सहित दुनिया के चार सबसे बड़े एआई संस्थानों के साथ काम कर चुके हैं. 

तृपित के साथ इस टीम में शामिल होने वाले दूसरे भारतीय हैं हम्माद सैयद. हम्माद इससे पहले महमूद फेलफेल के साथ वॉयस स्टार्टअप प्ले एआई (PlayAI) चला रहे थे. इस हफ्ते की शुरुआत में मेटा ने उनकी कंपनी का अधिग्रहण कर लिया और वह भी इसी कंपनी का हिस्सा बन गए. साल 2021 में शुरू हुआ यह स्टार्टअप 30 से ज़्यादा भाषाओं में जीवंत टेक्स्ट-टू-स्पीच मॉडल और वॉयस एजेंट बना सकता है. 

सम्बंधित ख़बरें

कितनी है नई टीम की सैलरी?
वायर्ड डॉट कॉम की एक रिपोर्ट के अनुसार, मेटा अपने नए कर्मचारियों को सालाना 300 करोड़ डॉलर रुपए तक ऑफर कर रही है. अगर मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मेटा ने तृपित को 100 करोड़ डॉलर के कॉन्ट्रैक्ट पर रखा है. हम्माद की सैलरी के बारे में फिलहाल मीडिया रिपोर्ट्स शांत हैं. दूसरी ओर, मेटा ने खुद भी सुपरइंटेलिजेंस टीम के इंजीनियर्स को करोड़ों डॉलर के कॉन्ट्रैक्ट देने की बात को सिरे से नकारा है.

इस बीच, मेटा सुपरइंटेलिजेंस एआई टीम के लिए इस हफ़्ते भर से भर्तियां ज़ोरों पर चल रही हैं. एआई रिसर्चर मार्क ली और टॉम गुंटर इसके नवीनतम सदस्य बन गए हैं. उनके जाने से कुछ ही हफ़्ते पहले रुमिंग पैंग (जो पहले ऐप्पल एआई मॉडल टीम के प्रमुख थे) को 20 करोड़ डॉलर से ज़्यादा के वेतन पैकेज के साथ टीम में शामिल किया गया था. ली और गुंटर ने कथित तौर पर ऐप्पल में पैंग के साथ मिलकर काम किया था. 

ब्लूमबर्ग के एक अपडेट के अनुसार, ली पहले ही ऐप्पल छोड़कर मेटा में काम कर चुके हैं, जबकि गुंटर जल्द ही नई टीम में शामिल होने वाले हैं. मेटा के एआई मॉडल लामा-4 की असफलता के बाद कंपनी के कई बड़े इंजीनियर भी इसका दामन छोड़कर चले गए, जिसके बाद मेटा ने अपनी इस सुपरइंटेलिजेंस टीम का गठन किया है. इस टीम का नेतृत्व स्केल एआई के पूर्व सीईओ एलेक्जेंडर वांग और पूर्व गिटहब प्रमुख नैट फ्रीडमैन करेंगे.