scorecardresearch

Instagram New Feature: अब क्रिएटर्स के बढ़ेंगे व्यूज़, फॉलोवर्स की लगेगी लाइन... जानें ऐसे कौनसे हैं वो फीचर्स?

इंस्टाग्राम ने अपने यूजर्स के लिए 3 नए फीचर्स लॉन्च किए हैं. जिनकी मदद से वह एक-दूसरे से कनेक्ट रह सकते हैं.

Instagram New Feature Instagram New Feature

मेटा के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम अपने यूजर्स के लिए नए फीचर्स लेकर सामने आया है. इन फीचर्स की मदद से इंस्टाग्राम पर यूजर्स का अपने दोस्ते के साथ कॉन्टेक्ट करना और ज्यादा आसान हो जाएगा. साथ ही एक-दूसरे के साथ कंटेंट को आसानी के साथ साझा कर सकेंगे. तो चलिए बताते हैं कि इंस्टाग्राम किन फीचर्स को लेकर सामने आया है.

इंस्टाग्राम के चीफ एडम मोसेरी ने एक रील को पोस्ट कर लॉन्च किए गए नए फीचर्स के बारे में यूजर्स को बताया. इंस्टाग्राम के नए फीचर कंटेंट को आसानी के साथ अपने दोस्तों के साथ रिपोस्ट करने की सुविधा देते हैं.

इंस्टाग्राम पर रील को रिपोस्ट करना
रिपोस्ट फीचर की मदद से कोई भी यूजर पब्लिक फीड को आसानी से अपने दोस्तों से साथ तो शेयर कर ही सकता है. साथ ही अपने प्रोफाइल पर एक अलग टैब में भी रख सकता है. जिससे वह जब चाहे आसानी से उस कंटेंट को देख सके. जब आप इसे दोस्तों के साथ रिपोस्ट करना चाहेंगे को इस प्रक्रिया को काफी सरल बना दिया गया है. 

सम्बंधित ख़बरें

आपके रिपोस्ट करने ही यह पब्लिक कंटेंट आपके दोस्तों की फीड में भी उन्हें दिखने लगेगा. लेकिन इसका क्रेडिट उसके असल क्रिएटर को ही जाएगा. इसका फायदा होगा कि अगर आप किसी की पोस्ट को रिपोस्ट करते हैं. तो उस पोस्ट की रीच बढ़ेगी. और ऐसी सूरत में उस क्रिएटर के व्यू बढ़ेगी. साथ ही फॉलोवर्स भी बढ़ेंगे.

लोकेशन शेयरिंग फीचर 
इस फीचर की मदद से आप अपनी लेटेस्ट लोकेशन दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं. इस तरह से आप अपने दोस्तों के साथ ज्यादा अच्छी तरह जुड़े रहेंगे. लोकेशन शेयर करने की इच्छा केवल आपके कंट्रोल में होगी. लोकेशन शेयर करने के लिए इस फीचर को आप ही को ऑन या ऑफ करना होगा.

साथ ही आप यह भी चुन सकते हैं कि यह लोकेशन शेयर पब्लिक हो, या केवल फ्रेंड्स या फिर चुनिंदा फ्रेंड्स. इस फीचर की मदद से आप दुनिया की दिलचस्प लोकेशन को शेयर कर सकते हैं. साथ ही अन्य क्रिएटर्स के भी लोकेशन को एक्सप्लोर कर सकते हैं. इस तरह से आप अपने दोस्तों को लेकर अपडेट रहेंगे.

फ्रेंड्स टैब

फ्रेंड्स टैब में आपको वह सब वीडियो देखने को मिलेंगे जिन पर आपके दोस्तों ने लाइक या कमेंट किया है. यह पब्लिक कंटेंट हो सकता है. जब आपको किसी लाइक या कमेंट का पता लगेगा तो आप जान सकेंगे कि आपका दोस्त किसे फॉलो कर रहा है. अगर आपको उस क्रिएटर का कंटेंट पसंद आता है तो आप भी उस क्रिएटर को फॉलो कर सकते हैं और उसके शानदार कंटेंट को देख सकेंगे.