scorecardresearch

Twitter पर ऑफिशियल अकाउंट की पहचान अब ब्लू नहीं Grey Tick से होगी, जानिए क्या है ये नया चेकमार्क और किसको मिलेगा

ट्विटर पर ऑफिशियल अकाउंट की पहचान अब तक ब्लू टिक से हुआ करती थी लेकिन कंपनी अब ग्रे टिक देने की तैयारी कर रही है. ऐसे में लोगों में उत्सुकता है कि आखिर यह ब्लू टिक से कैसे अलग होगा और क्या इसे भी सब्सक्रिप्शन के तहत पैसे देकर पाया जा सकेगा. आइए जानते हैं इन सारे सवालों के जवाब.   

Elon Musk Elon Musk
हाइलाइट्स
  • ब्लू टिक की तरह ग्रे टिक को खरीदा नहीं जा सकेगा

  • सभी वेरिफाइड अकाउंट्स को नहीं मिलेगा ग्रे टिक

जब से एलन मस्क ने ट्विटर को टेकओवर किया है तब से लगातार नई नई खबरें सामने आ रही है. कभी ट्विटर से सैकड़ों कर्मचारियों को निकाले जाने की खबर तो कभी यूजर्स को ब्लू टिक के लिए हर महीने 8 डॉलर पे करने की खबर. अब नई खबर ग्रे टिक को लेकर है. अभी तक होता ये रहा है कि ट्विटर विभिन्न क्षेत्रों के मशहूर हस्तियों के अकाउंट को वेरीफाई कर उन्हें ब्लू टिक देता रहा है. लेकिन अब ग्रे टिक देने की तैयारी है. चलिए जानते हैं कि ये नया ग्रे टिक क्या है और किसे मिलेगा.  

ब्लू टिक के लिए सब्सक्रिप्शन सर्विस शुरू

एलन मस्क ने ट्विटर की गद्दी संभालते ही सबसे पहले ब्लू टिक यूजर्स के लिए सब्सक्रिप्शन प्लान लागू करने की बात कही. यानी जिसके पास ब्लू टिक अकाउंट है वो अगर अपने ब्लू टिक को आगे भी बरकरार रखना चाहता है तो उसे मंथली चार्जेस देने होंगे. पहले मंथली चार्जेस 20 डॉलर की खबर आई फिर बाद में मस्क ने इसे 8 डॉलर किया. बता दें कि शुरुआत में 5 देशों में ट्विटर ब्लू टिक की सब्सक्रिप्शन सर्विस शुरू की गई है. और वो 5 देश हैं अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड. फिलहाल ये सर्विस  iOS यूजर्स के लिए शुरू की गई है. बकौल एलन मस्क भारत में भी इस महीने के अंत तक सब्सक्रिप्शन सर्विस हो जाएगी.

ग्रे टिक क्या है ?

ट्विटर की अर्ली स्टेज प्रोडक्ट एग्जीक्यूटिव एस्थर क्रॉफर्ड ने हाल ही में एक स्क्रीनशॉट शेयर किया, जिसमें ट्विटर के ऑफिशियल अकाउंट पर ग्रे टिक देखा जा सकता है. ग्रे टिक के आगे ऑफिशियल अकाउंट भी लिखा हुआ है. हालांकि ब्लू टिक को नहीं हटाया गया है. 

किसको मिलेगा ग्रे टिक ?

एस्थर क्रॉफर्ड के अनुसार ग्रे टिक जिसके आगे ऑफिशियल लिखा हुआ है, वह सभी को नहीं मिलेगा. यहां एस्थर ने ये भी साफ किया है कि यह जरूरी नहीं है कि जो पहले से वेरिफाइड अकाउंट्स हैं उन सब को ग्रे टिक मिले. यह चेकमार्क बिजनेस पार्टनर, सरकारी अकाउंट्स, कमर्शियल कंपनी, पब्लिशर्स, मेजर मीडिया आउटलेट्स,और कुछ पब्लिक फिगर को दिया जाएगा. साथ ही ब्लू टिक की तरह इसे खरीदा नहीं जा सकेगा.