scorecardresearch

Phone Hacking Warning: आपका फोन भी हो सकता है हैक!... बचने के लिए अभी चेक करें ये 5 सेटिंग

कई बार हमें पता नहीं चलता लेकिन हमारा फोन हमारे इलावा कहीं और भी ऑपरेट हो रहा होता है.

phone hacking warning phone hacking warning
हाइलाइट्स
  • आपका भी फोन हो सकता है हैक

  • अभी चेक करें ये सभी सेटिंग

आप अपने फोन में कुछ अजीब बदलाव महसूस तो करते हैं, लेकिन उन्हें नजरअंदाज कर देते हैं. यही आपकी सबसे बड़ी गलती है. कई बार इन्हें नजरअंदाज करना बाद में बड़ी परेशानी की वजह बन सकता है. दरअसल ऐसे मामलों में आपका फोन पहले से हैक हो सकता है और आपको पता भी नहीं लगता. 


1. बिना ज्यादा इस्तेमाल के बैटरी जल्दी खत्म होना
अगर आपका iPhone या स्मार्टफोन बहुत कम इस्तेमाल के बावजूद तेजी से डिस्चार्ज हो रहा है, तो यह सामान्य नहीं है. हैकिंग या स्पायवेयर ऐप्स अकसर बैकग्राउंड में लगातार चलते रहते हैं और आपकी फोटो, लोकेशन, मैसेज और पर्सनल डेटा किसी दूसरे सर्वर तक भेजते रहते हैं. इसी वजह से बैटरी नॉर्मल से 3-4 गुना तेजी से डिशचार्ज होने लगती है.
आप Settings > Battery Usage में जाकर देखें. अगर ऐसे ऐप्स ज्यादा बैटरी खा रहे हैं जिन्हें आप शायद ही खोलते हों, तो यह खतरे का संकेत है.

2. बिना वजह फोन का गरम होना
फोन को 10 मिनट तक बिना छुए एक तरफ रख दें. अब उठाकर देखें, अगर वह अपना आप गर्म हो रहा है, तो यह ठीक नहीं है.
स्पायवेयर ऐप्स चोरी-छिपे माइक्रोफोन या कैमरा ऑन कर सकते हैं, ऑडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं या लगातार डेटा भेजते रहते हैं. इस वजह से फोन गरम रहता है, जबकि आपने न गेम खेला हो और न वीडियो एडिटिंग की हो.


3. मोबाइल डेटा का अचानक बहुत ज्यादा खर्च होना
Settings > Cellular / Mobile Data में जाकर देखें कि कौन-सा ऐप कितना डेटा इस्तेमाल कर रहा है. हैकिंग सॉफ्टवेयर को आपकी जानकारी बाहर किसी को भेजने के लिए इंटरनेट की जरूरत होती है. अगर कोई अनजान या कम इस्तेमाल होने वाला ऐप बहुत ज्यादा डेटा खा रहा है, तो इसका मतलब है कि आपका फोन आपकी जानकारी आपकी जानकारी के बिना किसी और से शेयर कर रहा है. यह सब तब भी हो सकता है, जब आपने फोन किसी को हाथ में न दिया हो.

4. अजीब मैसेज, कोड या अनजान लिंक आना
अगर आपको ऐसे मैसेज मिलते हैं जिनमें अजीब नंबर, कोड, अनजान कैरेक्टर या संदिग्ध लिंक हों, तो उन्हें तुरंत डिलीट कर दें. कई बार हैकिंग की शुरुआत ऐसे मैसेज से होती है, जिन पर क्लिक करते ही स्पायवेयर फोन में इंस्टॉल हो जाता है.
कुछ मैसेज रिमोट कमांड के तौर पर भी इस्तेमाल होते हैं. इन कमांड के जरिए फोन को दूर से भी कंट्रोल किया जा सकता है.

किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें. खासकर अगर मैसेज या कॉल कियी इंटरनेशनल नंबर से आया हो.

5. बिना आपकी मर्जी के फोन में अपने-आप होने वाली गतिविधियां

अगर ऐप्स अपने-आप खुलने या बंद होने लगें, गैलरी में ऐसे स्क्रीनशॉट दिखें जो आपने नहीं लिए,
या फोन में ऐसे ऐप्स दिखें जो आपने कभी इंस्टॉल ही नहीं किए, तो यह ही मानकर चलिए कि फोन सुरक्षित नहीं है और इसपर तुरंत एक्शन लें. अकसर यह सब फर्जी पब्लिक Wi-Fi के जरिये होता है. जैसे एयरपोर्ट, कैफे या मॉल में दिखने वाले नेटवर्क. एक बार कनेक्ट होते ही हैकर बैंकिंग ऐप्स, मैसेज, लोकेशन और पासवर्ड तक पहुंच बना सकते हैं.

तो अब फोन खलते ही इन संकेत पर तुरंत नजर डालें और खुद को सुरक्षित रखें. 

 

ये भी पढ़ें