
एआई के चैटबॉट्स आने के बाद से ही लोग चैटबॉट से कई प्रकार के सवाल पूछ रहे हैं. चैटबॉट में सबसे फेमस और आगे चलने वाला है ओपनएआई का चैटबॉट चैटजीपीटी. लोग यहां रेसिपी से लेकर किसी को मारने तक जैसे सवाल पूछ बैठते हैं. इसके चलते चैटजीपीटी कई बार मुश्किलों का सामना कर चुका है. लेकिन सवाल पूछने की लोगों की रुचि खत्म नहीं होती है, ऐसे में कुछ ऐसे लोग भी हैं जो एडल्ट किस्म के सवाल पूछ बैठते हैं. आमतौर पर इस किस्म की चैट को यह मॉडल सपोर्ट नहीं करता. पर सैम ऑल्टमैन ने कहा है कि वह नीतियों में कुछ बदलाव करने जा रहे हैं. इन बदलाव के बाद लोग चैटजीपीटी से एडल्ट बातें भी कर सकेंगे.
कौन कर पाएगा वैसी वाली बातें?
एडल्ट टॉक करने के लिए सबसे पहले जरूरी होगा कि आपकी उम्र की पुष्टि की जाएगी. अगर आप अंडरएज होंगे, तो आप एडल्ट टॉक नहीं कर सकेंगे. उम्र वेरिफाय की प्रकिया दिसंबर महीने में पूरी होगी. जिसके बाद लोग एडल्ट टॉक कर सकेंगे. एडल्ट टॉक के लिए आपको अपनी उम्र 18 से ज्यादा साबित करनी होगी.
चैटजीपीटी मॉडल को कुछ सख्तियों के साथ तैयार किया गया था. इसकी वजह थी कि लोग मॉडल से कुछ भी बातचीत कर अपनी मेंटल हेल्थ को खराब न करें. लेकिन सैम ऑल्टमैन ने इसमें अब बदलाव करने की सोची है.
किस तरह से रिएक्ट करेगा जीपीटी?
ओपनएआई का सबसे लेटेस्ट मॉडल जीपीटी-5 है. माना जाता है कि यह सबसे सुरक्षित और बेहतर मॉडल है. अगर आप खुद को 18+ साबित कर देते हैं, तो आप चाहें तो इससे दोस्ताना अंदाज में बात करें या फिर एडल्ट टॉक करें. लेकिन यहां ऐसा नहीं होगा कि यह आपकी हर बात का आपके मनमुताबिक जवाब देगा. कई बार ऐसा भी हो सकता है कि आप जीपीटी से उम्मीद कुछ करें और उसका जवाब वह आपकी इच्छा के अनुसार न दे.
अब आपके मन में सवाल पैदा होगा कि क्यों नहीं देगा वह जवाब. तो इसके पीछे कारण है जीपीटी-5 में बिहेवियरल राउटर का होना. जो किसी भी बातचीत में खतरनाक पैटर्न को पकड़ लेता है और अगर सहमत नहीं होता तो जवाब नहीं देता है.