Photo:Facebook/Mark Scheff
Photo:Facebook/Mark Scheff पुरानी चीजों को खरीदना कोई नई बात नहीं है. लेकिन किसी के द्वारा 52 साल पहले पहनी हुई चीजों को बोली लगाकर करोड़ों में खरीदना, यह बताता है कि या तो वह चीज खास होगी या उसको पहनने वाला शख्श बेहद खास होगा. बात कर रहे हैं Apple के फाउंडर Steve Jobs के सैंडल्स की. उनकी सैंडल्स की लगी बोली ने सबको हिलाकर रख दिया है. नीलामी में सैंडल्स की बोली 218,700 डॉलर लगाई गई. अगर भारतीय रुपयों में बात करें तो लगभग 1.7 करोड़ रुपये. लेकिन क्या खास है इस सैंडल्स में जो इतनी ज्यादा कीमत दी गई. चलिए जानते हैं.
1970 की है ये सैंडल्स
Steve Jobs ने 52 साल पहले यानी 1970 में ये सैंडल पहनी थी. ब्राउन कलर की ये सैंडल Birkenstocks कंपनी की है. नीलामी से पहले अनुमान लगाया जा रहा था कि इसकी कीमत 80 हजार डॉलर तक जा सकती है. लेकिन अंतिम बोली 218,700 डॉलर की लगी. जो की अनुमान से ढाई गुना ज्यादा है. बता दें कि सैंडल को नीलामी के लिए Julien’s Auctions में रखा गया था. हालांकि सैंडल को खरीदने वाला कौन है इसका खुलासा नहीं हुआ है.
क्यों है खास
स्टीव जॉब्स इन सैंडल्स को 1970-1980 के दशक में पहनते थे. कहा जाता है कि Apple की स्थापना जहां हुई थी उस गैरेज में स्टीव जॉब्स इन सैंडल्स को पहनते थे. चूंकि यह यादों से जुड़ा है जो दिखाता है कि स्टीव जॉब्स के साथ साथ Apple ने कहां से कहां तक का सफर पूरा किया है. लेकिन सवाल है कि इतने सालों से किसने इन सैंडल्स को संभालकर रखा था. तो इसका जवाब है- स्टीव जॉब्स के होम मैनेजर मार्क शेफ ने.
ये भी पढ़ें