scorecardresearch

इस देश में है iPhone 14 Pro Max की कीमत भारत से ज्यादा

भारत में iPhone 14 Pro की कीमत 1,29,900 रुपये है, जबकि तुर्की में इसी वेरिएंट की कीमत 1,74,000 रुपये है. भारत दुनिया भर के देशों में आईफोन के मामले में तीसरा सबसे मंहगा देश है.

iPhone 14 Pro iPhone 14 Pro

हम भारतीय आईफोन तो लेना चाहते हैं, लेकिन इसकी कीमतों ने हमेशा सभी को परेशान किया होगा. ऐसा ही तजुरबा हाल ही में लॉन्च किए गए iPhone 14 सीरीज  का भी रहा, कहने का मतलब ये है कि इस सीरीज ने भारतीयों को अच्छा तो जरूर महसूस करवाया लेकिन कीमतों ने हौसला तोड़ दिया. इस बार लॉन्च हुए आईफोन की कीमत हर साल की तरह दूसरे देशों के मुकाबले बहुत ज्यादा हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि दुनिया में ऐसे भी देश हैं जहां पर आईफोन की कीमत भारत से भी ज्यादा हैं. ट्वीटर पर एक वायरल हो रहे पोस्ट में ये बात कही गई है कि तुर्की सबसे महंगे आईफोन बेचता है. 

बात अगर iPhone 14 Pro की कीमत की करते हैं तो भारत में इस डिवाइस की कीमत 1,29,900 रुपये है, जबकि तुर्की में इसी वेरिएंट की कीमत 1,74,000 रुपये है. तुर्की में 1TB वेरिएंट की कीमत 2.32 लाख तक है. बता दें कि भारत में नए iPhones की कीमत दुनिया भर के देशों में तीसरी सबसे महंगी लिस्ट में आता है.आईफोन की कीमतों के मामले में तुर्की सबसे मंहगा देश है. अमेरिका में आईफोन सबसे कम कीमत पर मिलता है. 

ब्राजील आईफोन के मामले में दूसरा सबसे महंगा देश है. यहां पर IPhone 14  की शुरूआती कीमत 1,18,500  है. बाकी तीन मॉडल 128GB के साथ आते हैं, जिनकी कीमते इस तरह हैं- 1,34,000 रुपये, 256GB के साथ. 1,48,000 रुपये 512GB के  साथ,1,63,500 रुपये 512GB के साथ आते हैं. 

भारत में, एंट्री-लेवल iPhone 14 128GB वैरिएंट साथ आता है जिसकी शुरूआती कीमत 79,900 रुपये  है, 256GB वैरिएंट की कीमत 89,900 रुपये और 512GB की कीमत 1,09,000 रुपये है. आईफोन 14 प्लस की कीमत  89,900 रुपये, 256GB वैरिएंट की कीमत 99,900 रुपये  है. 

IPhone 14 Pro के सभी वैरिएंट ( 128GB के साथ )  1,29,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर आते हैं, 256GB वैरिएंट की कीमत 1,39,900 रुपये है.