scorecardresearch

Twitter Blue Subscription Cost: अटकलें हुई खत्म! ट्विटर ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन के लिए देना होगा इतना शुल्क, आप भी जान लीजिए

ट्विटर ने आखिरकार अपना ब्लू सब्सक्रिप्शन कॉस्ट भारत के यूजर्स के लिए डिसाइड कर दिया है. भारत में ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन यूजर्स को 719 रुपए देने होंगे. वहीं अमेरिका में इसकी किमत 650 रुपए होगी.

ट्विटर ब्लू टिक ट्विटर ब्लू टिक
हाइलाइट्स
  • अमेरिका में 660 रुपए है ब्लू सब्सक्रिप्शन की कीमत

  • सभी यूजर्स से वसूली जा सकती है फीस

ट्विटर ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन को लेकर कई दिनों से अटकलें लगाई जा रही हैं. हालांकि इसको लेकर अब तस्वीर कुछ साफ होती नजर आ रही है. ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन की कीमत इसके यूजर्स को प्रतिमाह 719 रुपये होगी. हालांकि इस सब्सक्रिप्शन फीस में भारत में ग्राहकों के लिए कई नई प्रीमियम सुविधाएं होंगी. कयास लगाए जा रहे थे कि इसकी कीमत लगभग 660 रुपये प्रति माह होगी. हालाँकि, ट्विटर ने आखिरकार स्पष्ट कर दिया है कि वह अपने ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन प्लान के लिए प्रति माह 719 रुपये का शुल्क लेगा.

अमेरिका में 660 रुपए है ब्लू सब्सक्रिप्शन की कीमत
यह सेवा यूएस में $8 (लगभग 650 रुपये) में उपलब्ध है. ऐप की आईओएस ऐप स्टोर लिस्टिंग से भारतीय बाजार के लिए ट्विटर ब्लू की सब्सक्रिप्शन फी का पता चलता है. जब उन्होंने इसकी घोषणा की थी को कहा था कि इसकी कीमत अलग-अलग देशों में उसकी पर्चेजिंग पावर के अनुसार होगी. ऐसे में माना जा रहा है कि भारत में ये सर्विस 150-200 रुपए में लॉन्च हो सकती है. लेकिन वही ऐप स्टोर 719 रुपए कीमत भारतीय यूजर्स की पर्चेजिंग पावर से काफी ज्यादा है. 

सभी यूजर्स से वसूली जा सकती है फीस
इससे पहले एक खबर ये भी आई थी कि मस्क केवल ब्लू सब्सक्रिप्शन के लिए ही नहीं ट्विटर के इस्तेमाल के लिए सभी यूजर्स से फीस वसूल सकते हैं. प्लेटफॉर्मर की एक रिपोर्ट के अनुसार हाल ही में हुई एक मीटिंग में मस्क ने इसकी चर्चा की है. मस्क का प्लान है कि यूजर्स को फ्री में लिमिटेड टाइम एक्सेस ही मिले. इसके बाद ट्विटर यूजर करने के लिए सब्सक्रिप्शन खरीदना होगा. 

सब्सक्रिप्शन मोड पर ले जाने की क्या है वजह?
सब्सक्रिप्शन मोड पर ले जाने का सबसे बड़ा कारण ये है कि कंपनी को रोजाना 32 करोड़ का नुकसान हो रहा था. इस नए मॉडल से कंपनी रेवेन्यू बढ़ना चाहती है. दूसरा कारण ये है कि मस्क ने कंपनी को 44 बिलियन करोड़ में खरीदा है, और वो जल्द ही इसकी भरपाई करना चाहते हैं. तीसरा कारण ये है कि ट्विटर पर भारी कर्ज है, और मस्क इसे खत्म करने के लिए एडवरटाइजर्स पर निर्भर नहीं रहना चाहते.