Smart Phone Launching in 2026
Smart Phone Launching in 2026
कंपनियां हर साल नए फोन लॉन्च करती है और इस साल भी सभी तरह के यूजर्स को ध्यान में रख कर कंपनी स्मार्ट फोन के नए मॉडल लॉन्च करने जा रही है. अगर आप भी नया फोन लेने का सोच रहे हैं, तो 2026 एक सही समय हो सकता है. सारे स्मार्टफोन 5G होंगे जिसमें आपको बड़े डिस्प्ले, हाई रिफ्रेश रेट, शानदार कैमरा और लंबी बैटरी जैसे फीचर्स मिलेंगे. इन सारे फोन में कंपनी ने इस बार कुछ न कुछ नए फीचर्स एड ऑन किया है, जो आज के कस्मर्स को ध्यान में रख कर डिजाइन किया गया है.
Vivo T5x 5G
इस फोन की कीमत 15,990 रुपए होने वाली है. इसमें आपको 6.82 इंच 120Hz डिस्प्ले, 6700mAh बैटरी, 50MP + 2MP डुअल रियर कैमरा, 32MP फ्रंट कैमरा, 8GB RAM + 128GB स्टोरेज मिलेगा. यह फोन उनके लिए है जो अच्छे फीचर्स के साथ-साथ कोई सस्ता फोन लेने का सोच रहे हैं. यह फोन उन बच्चों के लिए भी एक अच्छा ऑप्शन है जो ऑनलाइन क्लास के लिए स्मार्ट फोन लेना चाहते हैं. कंपनी इस मॉडल को 2026 के शुरूआत में लॉन्च कर सकती है.
Xiaomi Redmi Turbo 4 Pro
इस फोन का फीचर भी दमदार होने वाला है. Snapdragon 8s Gen4, 90W फास्ट चार्जिंग, 7550mAh बैटरी, 50MP + 8MP कैमरा के साथ इस स्मार्ट फोन की कीमत 23,990 रुपए होगी. यह फोन भी 2026 के शुरुआती महीने में लॉन्च किया जाएगा. Xiaomi Redmi Turbo 4 Pro फोन परफॉर्मेंस और बैटरी के हिसाब से अच्छा माना जा रहा है, खासकर गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए यह मॉडल एक अच्छा ऑप्शन है.
Vivo T5 5G
इस फोन में आपको Snapdragon 7s Gen4, 7500mAh बैटरी, 120Hz डिस्प्ले, 50MP + 13MP + 8MP ट्रिपल कैमरा मिलने वाला है. इस फोन का दाम मार्केट में 23,990 रुपए होगा. वीवो का यह मॉडल जनवरी से लेकर मार्च के महीने में लॉन्च हो सकता है. जिन्हें भी टॉप-लेवल डिस्प्ले और ट्रिपल कैमरा सेटअप पसंद है उन यूजर्स के लिए यह फोन परफेक्ट होने वाला है.
Xiaomi Redmi Note 15 5G
यह फोन भी मीडिल क्लास और स्टूडेंट्स को देख कर डिजाइन किया गया है. Snapdragon 6 Gen3, 108MP + 8MP डुअल कैमरा, 5520mAh बैटरी, 120Hz स्क्रीन के साथ यह फोन भी फरवरी से मार्च तक के महीनों में लॉन्च हो सकता है. 108MP का हाई-रिजॉल्यूशन कैमरा इसे फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए आकर्षक बनाता है. इसकी कीमत भी लगभग 17000 से 18000 रुपयों के बीच होने वाली है.
Vivo V60 Lite 5G
Dimensity 7360 Turbo, 8GB RAM + 256GB स्टोरेज, 6500mAh बैटरी, 120Hz डिस्प्ले के साथ इस फोन की कीमत लगभग 24,990 हजार रुपए के आस-पास हो सकती है. हालांकि कंपनी के तरफ से फोन के लॉन्च होने की डेट नहीं बताई गई है, पर अनुमान है कि यह फोन 2026 में मार्केट में आ सकता है. इस स्मार्ट फोन की खासियत है बैलेंस्ड हार्डवेयर और शानदार बैटरी लाइफ जिसके कारण गेमिंग लवर्स के बीच यह मॉडल काफी फेमस होने वाला है.
Samsung Galaxy M37 5G
कम दाम और अच्छे फीचर के साथ यह फोन भी स्टूडेंट्स के लिए एक अच्छा ऑप्शन है. इस फोन में आपको 120Hz डिस्प्ले, 6500mAh बैटरी, 13MP + 2MP कैमरा, Android v15 मिलेगा, जो की 2026 के बीच के महीनों में लॉन्च होने का अनुमान है. सैमसंग का यह फोन बजट सेगमेंट और ब्रांड वैल्यू का अच्छा उदाहरण है.
ये भी पढ़ें
ये भी देखें