
सावन का महीना चल रहा है. इस दौरान रील बनाने वालों की भी मौज है. खूब सज-धजकर रील बना रहे हैं. लेकिन ज्यादातर रील दूसरे क्रिएटर्स की तरह वायरल नहीं हो पाती है. तो घबराने की जरूरत नहीं है. कुछ ऐसे टिप्स हैं, जिनको अपनाकर आप भी सावन में अपने रील को वायरल कर सकते हैं. चलिए आपको ऐसे ही 4 टिप्स बताते हैं, जिससे आपके रील्स पर व्यूज बरसने लगेंगे.
कई बार आपने नोटिस किया होगा कि जिनके 100-200 फॉलोवर्स भी ढंग से नहीं हैं, उनकी रील पर लाखों में व्यूज आते हैं. ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि उनकी रील 'इंस्टाग्राम एल्गोरिथ्म' में शामिल हो चुकी है. उनके पेज को 'इंस्टाग्राम कंसीडर' करने लगा है. यह बड़े-बड़े शब्दों से आपको डरने की जरूरत नहीं है. सबसे पहले समझते हैं कि 'इंस्टाग्राम एल्गोरिथ्म' क्या है और इंस्टाग्राम इसको कंसीडर कैसे करता है? फिर करेंगे टिप्स की बात.
इंस्टाग्राम एल्गोरिथ्म क्या है?
यह एक विशेष प्रकार का सिस्टम है, जो तय करती है कि किस यूजर को किस समय, किस तरह की रील उनके फीड में दिखानी है. कई बार जब आपका मूड अच्छा होता है, तब इंस्टाग्राम आपको फनी रील दिखाता है और जब आप उदास होते है तो वह आपको वैसी ही रील दिखाना शुरू कर देता है. इंस्टाग्राम आप पर नजर नहीं रखता, लेकिन आपके एक्टिविटी को जरूर ट्रेस करता है.
अगर आप इंस्टाग्राम के एक रील पर 3 मिनट से ज्यादा बिता लेते हैं तो इंस्टाग्राम उस रील को आपके इंट्रस्ट में डाल देता है, फिर उस वक्त पर वैसे ही रील आपके फीड में आने लगेंगे.
ऐसे ही आपकी रील भी कुछ लोगों को पसंद आई या उन्होंने शेयर कर दी तो, उनके फीड के साथ-साथ आपकी रील, उस यूजर्स के फॉलोवर्स के फीड में आएगी. यही एक तरीका है जिससे रील वायरल होती है और इंस्टाग्राम उसको कंसीडर करना शुरू कर देता है. लेकिन सवाल अभी भी वही है कि कैसे इंस्टाग्राम के एल्गोरिथ्म में आएं? आपको इंस्टाग्राम के एल्गोरिथ्म में आने के चार टिप्स बताते हैं.
रिलेटेबल कंटेंट-
ऐसा कंटेंट बनाएं, जिससे आपकी टारगेटेड ऑडियंस आपसे रिलेट कर सके, आप ट्रेंड को भी फॉलो कर सकते हैं. अगर आप भीड़ का हिस्सा नहीं बनना चाहते हैं तो भी कंटेंट का ऑडियंस से रिलेट करना जरूरी है. तभी वह उस रील पर 3 सकेंड से ज्यादा रूकेंगे और आप इंस्टाग्राम एल्गोरिथ्म में आएंगे. यह सारा खेल केवल 3 सेकंड का है. इस बात को हमेशा ध्यान में रखें.
रील की टाइमलाइन-
शुरू में अगर आपके पास कुछ खास कंटेंट नहीं हैं तो ज्यादा लंबी रील भी न बनाएं. रील का टाइम 10 सेकंड तक रखने की कोशिश करें. यह एल्गोरिथ्म में शामिल होने का एक ट्रिक है, जिससे कम से कम इंस्टाग्राम आपको कंसीडर करना शुरू कर देता है, क्योंकि GenZ को छोटा और क्रिप्स कॉन्टेंट ही पसंद आता है.
पोस्ट करने का वक्त और कैप्शन-
अपने रील और ऑडियंस के टाइम के हिसाब से ही अपने रील को पोस्ट करने समय तय करें. जैसे अगर आप फनी रील बनाते हैं तो ध्यान रखिए कि आपकी जनता ब्रेक में ही ऐसी चीज देखना पसंद करती है तो उसी हिसाब से कंटेंट पोस्ट करें.
इतना ही नहीं रील पोस्ट करने का भी एक तरीका होता है. #tags के बिना भी रील चल जाती है, लेकिन कैप्शन के बिना नहीं. अपने कंटेंट से जुड़ा कैप्शन लिखें. इससे जब लोग आपके रील से जुड़ा कुछ भी गूगल पर सर्च करेंगे तो गूगल आपके रील को भी अपने इंजन पर शो करेगा.
वीडियो और कंटेंट क्वालिटी-
यह सबसे महत्वपूर्ण है. अगर आपकी रील सिम्पल है तो केवल एक वीडियो क्वालिटी ही है जो लोगों को आपके रील पर रोक सकती है. क्वालिटी का मतलब लाइट, सही कैमरा एंगल और अच्छी क्वालिटी की एडिटिग शामिल तो है ही. साथ ही कंटेंट क्वालिटी भी एक जरूरी भूमिका निभाती है. अगर आप अच्छी वीडियो क्वालिटी के साथ आप बेकार कंटेंट लोगों को दिखाएंगे तो पब्लिक इंट्रस्ट लेना छोड़ देती है और आपका पेज भी इंस्टाग्राम एल्गोरिथ्म से बाहर हो सकता है.
इंस्टाग्राम जितना आसान दिखता है, उतना ही ट्रिकी है. कंटेंट का फ्लो बिलकुल भी न रोकें और अगर आप टैग लगाते हैं तो 5 से ज्यादा टैग्स का इस्तेमाल न करें. यह कुछ इंस्टाग्राम के रील को वायरल करवाने वाले टैग्स हैं, जैसे #reelitfelit, #viralvideo, #explorepage, #instagramreels, #trendingreels. लेकिन इन सबसे ज्यादा कंटेंट जरूरी है. आपने सुन रखा होगा कि कंटेंट इज किंग. अगर कंटेंट अच्छा होगा तो इंटाग्राम भी आपके कंटेंट को प्रमोट करता है. लेकिन इंटाग्राम गलत भाषा वाले कैप्शन वाले रील को ज्यादा प्रमोट नहीं करता.
(ये स्टोरी अमृता सिन्हा ने लिखी है. अमृता जीएनटी डिजिटल में बतौर इंटर्न काम करती हैं)
ये भी पढ़ें: