scorecardresearch

Car Starting Hacks: अगर आपकी भी कार सुबह स्टार्ट होने में दिखा रही नखरे, ऑफिस पहुंचने में हो रही देर.. तो इन हैक्स को आजमाएं

सर्दियों में अक्सर कार चालकों के सामने एक बड़ी परेशानी आती है कि सुबह के समय उनका कार इंजन स्टार्ट नहीं होता.

AI Generated Image AI Generated Image

सर्दियों के मौसम में कार ड्राइवरों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इन्हीं में सबसे आम परेशानी है सुबह के समय गाड़ी का स्टार्ट न होना. ठंड की वजह से कार के कुछ जरूरी पार्ट्स पर असर पड़ता है, जिससे इंजन को चालू करना मुश्किल हो जाता है. हालांकि, कुछ आसान हैक अपनाकर आप इस समस्या से काफी हद तक बच सकते हैं. चलिए बताते हैं कि क्या हैं वो हैक.

सही इंजन ऑयल

ठंड के मौसम में इंजन ऑयल गाढ़ा हो जाता है. ऐसे में इंजन को घुमाने के लिए ज्यादा ताकत लगती है, जिससे कार स्टार्ट होने में परेशानी आती है. इसलिए सर्दियों में कंपनी द्वारा सुझाए गए सही ग्रेड का इंजन ऑयल ही इस्तेमाल करें, ताकि इंजन आसानी से स्टार्ट हो सके.

सर्दियों में खासकर डीजल कारों में फ्यूल जमने की समस्या हो सकती है. इससे इंजन तक ईंधन सही तरीके से नहीं पहुंच पाता और गाड़ी स्टार्ट नहीं होती. ऐसे में अच्छी क्वालिटी का फ्यूल भरवाएं और जरूरत पड़े तो एंटी-जेल फ्यूल एडिटिव का इस्तेमाल भी कर सकते हैं.

कुछ देर इग्निशन ऑन करके छोड़ें

ठंड में इंजन को स्टार्ट होने में सामान्य से थोड़ा अधिक समय लग सकता है. ऐसे में गाड़ी स्टार्ट करने से पहले इग्निशन ऑन करें और कुछ सेकंड रुकें, फिर स्टार्ट करें. इससे इंजन को एक्टिव होने में मदद मिलती है.

स्पार्क प्लग और ग्लो प्लग की जांच

पेट्रोल कार में स्पार्क प्लग और डीजल कार में ग्लो प्लग अगर गंदे या खराब हों, तो सर्दियों में स्टार्टिंग की समस्या बढ़ सकती है. इस परेशानी से बचने के लिए समय-समय पर इनकी जांच और सफाई करवाते रहें.

गाड़ी को कवर करके रखें

सर्दियों में बैटरी की पावर कमजोर हो जाती है और इंजन भी ज्यादा ठंडा हो जाता है. ऐसे में कार को कवर करने से ठंड का असर कम पड़ता है. इससे बैटरी जल्दी डिस्चार्ज नहीं होती और सुबह गाड़ी स्टार्ट करने में आसानी होती है.