National Creator's Award 2024
National Creator's Award 2024 साल 2024 को तकनीक का साल कहना गलत नहीं होगा. हम सब जानते हैं कि तकनीकें हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुकी हैं और अब आए दिन इस सेक्टर में कुछ न कुछ नया हो रहा है. सोशल मीडिया क्रिएटर्स से लेकर AI इनोवेशन्स तक, बहुत कुछ देखने को मिल रहा है. जानिए इस साल तकनीक से जुड़े बड़े मुमेंट्स के बारे में.
नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने साल 2024 में पहली बार सोशल मीडिया के नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड दिए. इससे जुड़ा एक कार्यक्रम मार्च 2024 में दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित किया गया. इस दौरान पीएम मोदी ने 20 से ज़्यादा सोशल मीडिया क्रिएटर्स को सम्मानित किया. उन्होंने कथा वाचक जया किशोरी को बेस्ट क्रिएटर फ़ॉर सोशल चेंज का अवॉर्ड दिया. साथ ही, कल्चरल ऐम्बैसेडर ऑफ़ द ईयर का अवॉर्ड मैथिली ठाकुर को मिला.
माइक्रोसॉफ्ट आउटेज
भारत और ऑस्ट्रेलिया समेत दुनियाभर में जुलाई महीने के दौरान कई एयरपोर्ट, एयरलाइंस और बैंकों के ऑनलाइन कामों में बड़ी दिक़्कत आई. दरअसल माइक्रोसॉफ़्ट विंडोज़ ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करने वाले कम्प्यूटर अपने आप शटडाउन होने लगे. सिक्योरिटी सर्विस प्रोवाइडर कंपनी CrowdStrike की ओर से एक ग़लत सिक्योरिटी अपडेट जारी करने की वजह से ऐसा हुआ. इससे पूरी दुनिया के 85 लाख से ज़्यादा कम्प्यूटरों ने काम करना बंद कर दिया. साथ ही ऑस्ट्रेलिया और दूसरी जगहों पर कई चैनलों का प्रसारण भी घंटों तक बंद रहा. यह अपने आप में एक बड़ी घटना थी.
चीन में AI अस्पताल
चीन के बीजिंग में सितंबर महीने के दौरान आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस (AI) अस्पताल की शुरुआत की गई. इस अस्पताल का नाम एजेंट हॉस्पिटल रखा गया है. यहां 14 एआई डॉक्टर और 4 नर्स हैं. दावा है कि इसमें रोज़ 3 हज़ार से ज़्यादा मरीज़ों के वर्चुअल इलाज की सुविधा है.
सोशल मीडिया बिल
ऑस्ट्रेलिया की संसद में सोशल मीडिया से जुड़ा ऐतिहासिक बिल नवंबर महीने में पास कर दिया गया. इस बिल में वहां 16 साल से कम उम्र के बच्चों के सोशल मीडिया इस्तेमाल पर पाबंदी का प्रावधान किया गया है. ये किसी भी देश की ओर से अब तक बनाए गए सबसे सख़्त क़ानूनों में से एक है.
रोबो टैक्सी लॉन्च
एलन मस्क की कंपनी टेस्ला ने साल 2024 में टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में कुछ बड़ी लॉन्चिंग भी की. कंपनी ने बिना स्टीयरिंग वाली पहली रोबो टैक्सी लॉन्च की. इसका नाम साइबरकैब रखा गया है. इसमें ना स्टीयरिंग है और न ही पैडल है. वहीं, टेस्ला ने एक ऑप्टिमस मानव रोबोट भी पेश किया. दावा है कि ये घरेलू कामकाज के दौरान काफ़ी मदद करेगा.